पटना: बिहार में भक्त चरण दास के कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद से पार्टी लगातार एक्शन में दिख रही है. कांग्रेस में हलचलें तेज हो गई है. पिछले दिनों राज्यभर का दौरा कर दिल्ली लौटे भक्त चरण दास ने अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंप दी है. इसमें कांग्रेस ने कई नए विधायकों को पार्टी का प्रवक्ता बनाया है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी के आरोप पर सुमो का पलटवार- 'बेल पर रहने वाले मंत्रियों को ना बोलें दागी'
बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने एआईसीसी के सहमति के बाद कार्यालय पदाधिकारी, जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारी, जनसंपर्क रणनीतिकार समूह, प्रवक्ताओं और मीडिया पैनललिस्ट की सूची जारी की है. इन पदों पर एक ओर जहां पुराने लोगों को सम्मान दिया गया है तो वहीं नए चेहरे पर भी विश्वास किया गया है.
जनसंपर्क रणनीतिकार समूह
शकील अहमद खान (विधायक), डॉ. चंदन यादव (सचिव), प्रेमचंद मिश्रा (विधान पार्षद ), रंजीता रंजन (पूर्व सांसद), संजीव सिंह (मुख्य मीडिया कोऑर्डिनेटर), शरबत जहां फातिमा और अजय उपाध्याय को जनसंपर्क और रणनीतिकार बनाया गया है.
प्रवक्ताओं की सूची
राजेश राठौर (अध्यक्ष ), अमिता भूषण, आनंद शंकर (विधायक), मुरारी गौतम (विधायक), प्रतिमा दास (विधायक), भावना झा (पूर्व विधायक), अमित कुमार टुन्ना (पूर्व विधायक), पूनम पासवान (पूर्व विधायक), आनंद माधव, डॉ. राजीव रंजन प्रसाद, कुंतल कृष्णन, जया मिश्रा, रूपम यादव और आशीष नाथ तिवारी को प्रवक्ता बनाया गया है.
मीडिया पैनलिस्ट
इसके अलावा मोहम्मद हसनैन कैसर, गुंजन पटेल, अशफाक अहमद, नवनीत कुमार , पंकज यादव, संजीव कुमार कर्मवीर, शशी कुमार कमल, कमलेश और ज्ञानरंजन को मीडिया पैनलिस्ट बनाया गया है.