पटना: एनडीए में सीटों का ऐलान हो चुका है. वहीं, एनडीए के तीनों घटक दल बीजेपी जदयू और लोजपा उम्मीदवारों का ऐलान नहीं हुआ है. इसके चलते उम्मीदवारों में अभी भी ये उम्मीद बरकरार है कि पार्टी उन्हें टिकट दे सकती है. लिहाजा, उम्मीदवार पार्टी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं.
जेडीयू में टिकट पाने की आस में उम्मीदवार सीएम आवास से लेकर प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास का चक्कर लगा रहे हैं. कुछ लोगों को आश्वासन मिल चुका है. इन्होंने पहले फेज का नॉमिनेशन कर दिया है. लेकिन उनके नाम की घोषणा भी अभी तक नहीं हुई है.
ददन यादव का दावा
लंबे समय से ददन यादव बक्सर से ताल ठोक रहे हैं. इसके चलते वो वशिष्ठ नारायण सिंह से मिलने पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि अगर उन्हें बक्सर से टिकट मिलता है, तो वो ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे. उन्हें पार्टी नेतृत्व का फैसला स्वीकार है.
इन्होंने भी लगाए चक्कर
वहीं, बांका के टिकट के लिए एमएलसी मनोज यादव, सीतामढ़ी से टिकट के लिए रंजू गीता, सिवान से अजय सिंह पटना पहुंचे. अजय सिंह ने तो दावा करते हुए कहा कि चुनाव लड़ने के लिए आशीर्वाद लेने आए हैं.
क्या कहते है पार्टी अध्यक्ष
जेडीयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने सभी के बयानों का खंडन करते हुए कहा कि कई लोग आते हैं. लोगों के साथ बैठक होती है एनडीए को जिताना है इसलिए सबको साथ लेकर चलना है. उन्होंने कहा कि सीट की घोषणा हो चुकी है. उम्मीदवारों की घोषणा में भी कोई समस्या नहीं है.