पटनाः फतुहा थाना क्षेत्र में फोर लाइन पर ट्रक और ऑटो के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में 13 लोग घायल हो गए, जिनमें 10 लोगों की हालत गंभीर बताई गई है. उन्हें एनएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
फोर लेन जबरदस्त हादसा
जानकारी के मुताबिक फतवा थाना अंतर्गत फोर लेन पर ट्रक और ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गई. इसमें ऑटो सवार 13 लोग जख्मी हो गए. जिसमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस संदर्भ में जख्मी ने बताया कि वह सब रुकनपुर गांव से फतुहा बाजार आ रहे थे.
घायल एनएमसीएच रेफर
इसी दौरान तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने टेंम्पो में जबरदस्त टक्कर मार दी. घायल लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने इलाज हेतु फतुहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार कर 10 लोगों को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.