ETV Bharat / state

Patna Airport: कोरोना और सर्दी के चलते हवाई यात्रियों की संख्या घटी, 4 जोड़ी विमान रद्द - Cold Wave In Bihar

बिहार में हवाई यात्रा पर कोरोना और सर्दी का असर ( Cold and foggy weather in Bihar) दिखने लगा है. यात्रियों की संख्या घटने के कारण आज भी पटना एयरपोर्ट पर 4 जोड़ी विमानों को रद्द करना पड़ा है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 2:01 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 2:51 PM IST

पटना: बिहार में हवाई यात्रा पर ठंड और कोहरे के साथ-साथ कोरोना संक्रमण का भी असर दिख रहा है. यात्रियों की कमी के कारण पटना एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द (Flights Canceled at Patna Airport) किए जा रहे हैं. कल भी पटना एयरपोर्ट पर आने वाले 6 जोड़ी विमानों को रद्द किया गया था और आज भी अभी तक के शेड्यूल के अनुसार, पुणे और दिल्ली जाने वाली 4 जोड़ी विमान रद्द किए गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर अन्य शहर को जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार कम हो रही है.

ये भी पढ़ें : Bihar Weather Update: कंपकंपाने वाली असली सर्दी अब शुरू हुई.. बारिश के साथ और बढ़ेगी कनकनी

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, कल भी पटना एयरपोर्ट से अन्य शहरों को जाने वाले यात्री की संख्या 2000 से कम थी. वहीं, आज भी जो टिकट बुकिंग हुई है, उसमें अभी तक मात्र 2136 लोगों ने ही अन्य शहरों को जाने वाले विमानों का टिकट बुक करवाया है. दूसरी तरफ देखें तो पटना एयरपोर्ट पर अन्य शहरों से आने वाले यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं है. कल भी 4500 से ज्यादा यात्री पटना एयरपोर्ट आए हैं.

लेकिन, जिस तरह आने वाले यात्रियों में भारी कमी देखी जा रही है, यही कारण है कि कई शहरों से आने वाले और जाने वाले विमानों को रद्द किया जा रहा है. पटना एयरपोर्ट से महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही है. यही कारण है कि महाराष्ट्र से आने वाले और जाने वाले विमान को लगातार रद्द किया जा रहा है. दिल्ली जाने वाले 2 जोड़ी विमान पुणे जाने वाले 1 जोड़ी विमान और मुम्बई जाने वाले 1 जोड़ी विमानों को रद्द किया गया है. जिस तरह के हालात एयरपोर्ट पर दिख रहा है, इससे लगता है कि अभी भी लोग कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनावश्यक यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : ठंड और कोहरे के कारण पटना जंक्शन से गुजरने वाली इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

बता दें कि बिहार में सर्दी का सितम (Cold Wave in Bihar) लगातार जारी है. शीतलहर के दौरान लोगों को आग बड़ी राहत पहुंचा रही है. चौक-चौराहों पर भी अलाव जालाकर लोग खुद को ठंड से बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच कृषि मौसम विज्ञान केंद्र पूसा के पूर्वानुमान के मुताबिक सर्दी के इस सितम से अगले तीन से चार दिनों तक राहत नहीं मिलेगी. वहीं अगले दो दिनों में हल्की बारिश भी हो सकती है.

पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार राज्य का मौसम मुख्यत शुष्क (Bihar Weather Update) रहा. पछुआ हवा से पटना सहित पूरे प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोल्ड डे (Cold Day In Bihar) की स्थिति बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में पटना, गया, छपरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. प्रदेश के लगभग 13 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे आ गया है.

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच में महाराष्ट्र और दिल्ली से आए 6 यात्री कोविड पॉजिटिव

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में हवाई यात्रा पर ठंड और कोहरे के साथ-साथ कोरोना संक्रमण का भी असर दिख रहा है. यात्रियों की कमी के कारण पटना एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द (Flights Canceled at Patna Airport) किए जा रहे हैं. कल भी पटना एयरपोर्ट पर आने वाले 6 जोड़ी विमानों को रद्द किया गया था और आज भी अभी तक के शेड्यूल के अनुसार, पुणे और दिल्ली जाने वाली 4 जोड़ी विमान रद्द किए गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर अन्य शहर को जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार कम हो रही है.

ये भी पढ़ें : Bihar Weather Update: कंपकंपाने वाली असली सर्दी अब शुरू हुई.. बारिश के साथ और बढ़ेगी कनकनी

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, कल भी पटना एयरपोर्ट से अन्य शहरों को जाने वाले यात्री की संख्या 2000 से कम थी. वहीं, आज भी जो टिकट बुकिंग हुई है, उसमें अभी तक मात्र 2136 लोगों ने ही अन्य शहरों को जाने वाले विमानों का टिकट बुक करवाया है. दूसरी तरफ देखें तो पटना एयरपोर्ट पर अन्य शहरों से आने वाले यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं है. कल भी 4500 से ज्यादा यात्री पटना एयरपोर्ट आए हैं.

लेकिन, जिस तरह आने वाले यात्रियों में भारी कमी देखी जा रही है, यही कारण है कि कई शहरों से आने वाले और जाने वाले विमानों को रद्द किया जा रहा है. पटना एयरपोर्ट से महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही है. यही कारण है कि महाराष्ट्र से आने वाले और जाने वाले विमान को लगातार रद्द किया जा रहा है. दिल्ली जाने वाले 2 जोड़ी विमान पुणे जाने वाले 1 जोड़ी विमान और मुम्बई जाने वाले 1 जोड़ी विमानों को रद्द किया गया है. जिस तरह के हालात एयरपोर्ट पर दिख रहा है, इससे लगता है कि अभी भी लोग कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनावश्यक यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : ठंड और कोहरे के कारण पटना जंक्शन से गुजरने वाली इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

बता दें कि बिहार में सर्दी का सितम (Cold Wave in Bihar) लगातार जारी है. शीतलहर के दौरान लोगों को आग बड़ी राहत पहुंचा रही है. चौक-चौराहों पर भी अलाव जालाकर लोग खुद को ठंड से बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच कृषि मौसम विज्ञान केंद्र पूसा के पूर्वानुमान के मुताबिक सर्दी के इस सितम से अगले तीन से चार दिनों तक राहत नहीं मिलेगी. वहीं अगले दो दिनों में हल्की बारिश भी हो सकती है.

पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार राज्य का मौसम मुख्यत शुष्क (Bihar Weather Update) रहा. पछुआ हवा से पटना सहित पूरे प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोल्ड डे (Cold Day In Bihar) की स्थिति बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में पटना, गया, छपरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. प्रदेश के लगभग 13 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे आ गया है.

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच में महाराष्ट्र और दिल्ली से आए 6 यात्री कोविड पॉजिटिव

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 20, 2022, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.