पटनाः पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जल्द ही एनडीए का अंग होगा. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार 2 सितंबर को जीतन राम मांझी इसकी घोषणा कर सकते हैं. वैसे रविवार को होने वाली बैठक में फैसला होना था. फिलहाल इस बैठक को टाल दिया गया है.
इससे पहले भी जीतन राम मांझी ने कहा था कि दो-तीन दिन में वह इसकी घोषणा करेंगे. जब वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अपने आवास लौटे थे, तो उन्होंने साफ-साफ कहा था कि दो-तीन दिन में घोषणा हो जाएगी कि हम किस पार्टी के साथ और कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
मांझी हो सकते हैं एनडीए में शामिल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीतन राम मांझी जदयू के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकते हैं. 6 या 7 सीटों पर जीतन राम मांझी की पार्टी गठबंधन के साथ विधानसभा चुनाव के मैदान में उतर सकती है.
हम पार्टी जदयू के साथ गठबंधन कर लड़ेगी चुनाव
आपको बता दें कि जिस तरह की अटकलें लगाई जा रही थी कि उनके पार्टी का विलय जदयू में हो सकता है. कहीं ना कहीं खबर यह आ रही है कि वह अपनी पार्टी का विलय जदयू में नहीं कर रहे हैं, बल्कि जदयू के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे. निश्चित तौर पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा इस बाबत घोषणा कर सकती है. साथ ही जिन सीटों पर चुनाव लड़ाने की बात मांझी कर रहे हैं. उसमें अधिकांश सीट वो अपने गृह जिला की है.