पटना: कोरोना वायरस से लड़ाई में देश के वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता हासिल हुई है. वैज्ञानिकों ने 2-डीजी दवा इजाद किया है. औपचारिक तौर पर दवा की लॉन्चिंग भी हो गई है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने देश के प्रधानमंत्री और वैज्ञानिकों को सफलता के लिए बधाई दी है.
'कोरोना के खिलाफ लड़ाई होगी मजबूत'
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि पूरा देश संक्रमण से जूझ रहा है और ऐसी परिस्थिति में डीआरडीए ने जो दवाई लॉन्च की है. उससे देश की जनता और स्वास्थ्य विभाग राहत महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और देश के वैज्ञानिकों को सफलता के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि इस दवा से महामारी को रोकने में बिहार जैसे राज्य को कामयाबी हासिल होगी.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी की खुली चुनौती- 'नहीं संभल रहा बिहार तो कुर्सी छोड़िए, हम बताएंगे काम कैसे करना है'
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ भारत की जंग लगातार जारी है. कोरोना के खिलाफ जंग में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की नई दवा उम्मीद की किरण लेकर आई है. आज रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की ओर से विकसित कोरोना की दवा 2-डीजी लॉन्च की गई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दवा को हरी झंडी दिखा दी है. सरकार के दावों के मुताबिक, यह दवा अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों की तेजी से रिकवरी में मदद करता है.