पटनाः आरजेडी (RJD) से राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह (AD Singh) को फर्टिलाइजर घोटाला मामले में ईडी ने गुरुवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. वहीं उनकी गिरफ्तारी के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई. भाजपा ने भी इसे लेकर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें- RJD ने की AD सिंह की गिरफ्तारी की निंदा, कहा- सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहा है केंद्र
स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा कि "आरजेडी की जो संस्कृति रही है उसी के अनुरूप वहां लोग हैं. बिहार की जनता सब देख रही है. मैं तो अभी स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों ध्यान लगा रखा हूं और उसी में लगा हूं."
बता दें कि इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी एडी सिंह की गिरफ्तारी को लेकर निशाना साधा है. संजय जायसवाल ने कहा कि "भ्रष्टाचारी और उन्मादी तत्वों के साथ राजद का हाथ इस कदर घुलमिल चुका है कि सत्ता से हटाए जाने के इतने वर्षों बाद भी घोटाले में नपने वाले बिहार के हर भ्रष्टाचारी का इनके साथ घनिष्ठ संबंध दिखाई पड़ता है. सत्ता को संपत्ति जुटाने का माध्यम मानने वाले इन लोगों से कोई दूसरी अपेक्षा की भी नहीं जा सकती."
यह भी पढ़ें- Education System in Patna: जिस स्कूल का लालू ने किया उद्घाटन, नीतीश सरकार में कैसे बन गया गैराज?
अकूट पैसा कमाने का आरोप
संजय जायसवाल ने कहा "ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए अमरेन्द्र धारी सिंह का आम लोग नाम तक नहीं जानते होंगे. इनकी एक योग्यता लालू परिवार का करीबी होना है. इसके कारण उन्हें बिहार से राजद कोटे पर राज्यसभा भेजा गया था. इनकी दूसरी योग्यता गरीबों के नाम पर खाद में मिलने वाली सब्सिडी में चूना लगाना था, जिससे इन्होंने बेहिसाब पैसा कमाया है."