ETV Bharat / state

'लालू यादव ट्विटर पर गाना गाएं या कव्वाली, 2020 में नहीं होगी बेटे की बहाली' - बीजेपी

लालू यादव के सीएम नीतीश को लेकर किये गए ट्वीट पर बीजेपी के सीनियर लीडर और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भड़क गए हैं. उन्होंने लालू प्रसाद पर तंज कसते हुए कहा है कि कुछ भी कर लें उनके बेटे का 2020 विधानसभा चुनाव में सपना पूरा नहीं हो सकता.

लालू तेजस्वी
लालू तेजस्वी
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 12:05 PM IST

पटनाः बिहार में जमीन से ज्यादा ट्विटर पर सियासत हो रही है. पहले आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. जिसके बाद लालू के ट्वीट पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कड़ा पलटवार किया है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के लोकार्पण को लेकर सीएम नीतीश पर लालू ने ट्वीट कर तंज कसा. जिस पर बीजेपी नेता मंगल पांडे ने लालू प्रसाद के ट्वीट के जवाब में दो ट्वीट किये. ट्वीट कर लिखा, लालू जी कोर्ट द्वारा घोटाले के दोषी मान लिए गए है और जेल की हवा खा रहे है. लेकिन प्राश्चित करने की जगह लालू जी आशिकी फिल्म का गाना ट्वीट कर रहे है. फुहरता और हास्य व्यंग से आगे उनकी सोच पहुंचती ही नहीं.'

  • लालू जी कोर्ट द्वारा घोटाले के दोषी मान लिए गए है और जेल की हवा खा रहे है | लेकिन प्राश्चित करने की जगह लालू जी आशिकी फिल्म का गाना ट्वीट कर रहे है | पुहरता और हास्य व्यंग से आगे उनकी सोच पहुँचती ही नहीं |

    — Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) February 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अगले ट्वीट में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने 2020 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिक्र किया है. उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि कुछ भी कर लें उनके बेटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएम की कुर्सी तक नहीं पहुंच सकते. मंगल पांडे ने लिखा, 'रिम्स में सरकारी रोटी तोड़ रहे राजद सुप्रीमो ट्विटर पर गाना गाएं या कव्वाली 2020 में नहीं होगी उनके बेटे की बहाली.'

  • रिम्स में सरकारी रोटी तोड़ रहे राजद सुप्रीमो ट्विटर पर गाना गाएं या कव्वाली 2020 में नहीं होगी उनके बेटे की बहाली

    — Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) February 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लालू का नीतीश पर व्यंग
दरअसल, आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के लोकार्पण को लेकर सीएम नीतीश पर कटाक्ष किया. लालू ने फिल्मी गीत के जरिये जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पर व्यंगों के बाण छोड़े. लालू ने लिखा, 'तेरे दर पर सनम चले आये, तू ना आया तो हम चले आये. बिन तेरे कोई आस भी ना रही, इतने तरसे के प्यास बुझने से रही. इस से पहले के हम पे हंसती रात, बन के नागिन जो हम को डसती रात. ले के संघमुक्त भारत का भरम चले आये, ले के अपना भरम स्वयं चले आये. तेरे दर पर सनम चले आये तू ना आया तो हम चले आये.'

  • तेरे दर पर सनम चले आये
    तू ना आया तो हम चले आये

    बिन तेरे कोई आस भी ना रही
    इतने तरसे के प्यास बुझने से रही

    इस से पहले के हम पे हँसती रात
    बन के नागिन जो हम को डसती रात

    ले के संघमुक्त भारत का भरम चले आये
    ले के अपना भरम स्वयं चले आये

    तेरे दर पर सनम चले आये
    तू ना आया तो हम चले आये pic.twitter.com/VuhdLwcswE

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटनाः बिहार में जमीन से ज्यादा ट्विटर पर सियासत हो रही है. पहले आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. जिसके बाद लालू के ट्वीट पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कड़ा पलटवार किया है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के लोकार्पण को लेकर सीएम नीतीश पर लालू ने ट्वीट कर तंज कसा. जिस पर बीजेपी नेता मंगल पांडे ने लालू प्रसाद के ट्वीट के जवाब में दो ट्वीट किये. ट्वीट कर लिखा, लालू जी कोर्ट द्वारा घोटाले के दोषी मान लिए गए है और जेल की हवा खा रहे है. लेकिन प्राश्चित करने की जगह लालू जी आशिकी फिल्म का गाना ट्वीट कर रहे है. फुहरता और हास्य व्यंग से आगे उनकी सोच पहुंचती ही नहीं.'

  • लालू जी कोर्ट द्वारा घोटाले के दोषी मान लिए गए है और जेल की हवा खा रहे है | लेकिन प्राश्चित करने की जगह लालू जी आशिकी फिल्म का गाना ट्वीट कर रहे है | पुहरता और हास्य व्यंग से आगे उनकी सोच पहुँचती ही नहीं |

    — Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) February 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अगले ट्वीट में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने 2020 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिक्र किया है. उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि कुछ भी कर लें उनके बेटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएम की कुर्सी तक नहीं पहुंच सकते. मंगल पांडे ने लिखा, 'रिम्स में सरकारी रोटी तोड़ रहे राजद सुप्रीमो ट्विटर पर गाना गाएं या कव्वाली 2020 में नहीं होगी उनके बेटे की बहाली.'

  • रिम्स में सरकारी रोटी तोड़ रहे राजद सुप्रीमो ट्विटर पर गाना गाएं या कव्वाली 2020 में नहीं होगी उनके बेटे की बहाली

    — Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) February 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लालू का नीतीश पर व्यंग
दरअसल, आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के लोकार्पण को लेकर सीएम नीतीश पर कटाक्ष किया. लालू ने फिल्मी गीत के जरिये जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पर व्यंगों के बाण छोड़े. लालू ने लिखा, 'तेरे दर पर सनम चले आये, तू ना आया तो हम चले आये. बिन तेरे कोई आस भी ना रही, इतने तरसे के प्यास बुझने से रही. इस से पहले के हम पे हंसती रात, बन के नागिन जो हम को डसती रात. ले के संघमुक्त भारत का भरम चले आये, ले के अपना भरम स्वयं चले आये. तेरे दर पर सनम चले आये तू ना आया तो हम चले आये.'

  • तेरे दर पर सनम चले आये
    तू ना आया तो हम चले आये

    बिन तेरे कोई आस भी ना रही
    इतने तरसे के प्यास बुझने से रही

    इस से पहले के हम पे हँसती रात
    बन के नागिन जो हम को डसती रात

    ले के संघमुक्त भारत का भरम चले आये
    ले के अपना भरम स्वयं चले आये

    तेरे दर पर सनम चले आये
    तू ना आया तो हम चले आये pic.twitter.com/VuhdLwcswE

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.