पटना: राज्य के मंत्री प्रमोद कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत पर कहा कि कहीं कोई चूक नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का दौरा देर से नहीं हुई है. इधर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे अपनी कार्यशैली के कारण चर्चा के केन्द्र बिन्दु में बने हुए हैं. इंसेफेलाइटिस, लू के कारण बच्चों और लोगों की मौत को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं. वही योग दिवस के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी उनकी नदारदगी देखने को मिली है.
योग दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार पाटलिपुत्र स्टेडियम पहुंचे. इस कार्यक्रम से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे गायब रहे. यह कार्यक्रम विश्व योग दिवस 21 जून के मध्यनजर प्रशिक्षण के लिए लिए रखा गया था. मंत्री के नहीं पहुंचने पर सहयोगी मंत्री प्रमोद कुमार ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि मंगल पांडे विभागीय काम में लगे हुए हैं इसलिए नहीं आ पाए.
योग प्रशिक्षण दिवस कार्यक्रम से बनाई दूरी
मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटिस से बच्चों की हो रही मौत का असर योग प्रशिक्षण दिवस कार्यक्रम पर भी पड़ा. उद्घाटन कार्यक्रम में मंगल पांडे के नहीं आने पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार बचाव करते रहे. मुजफ्फरपुर मामले पर उन्होनें कहा कि कहीं कोई चूक नहीं हुई है.
सीएम को कर रहे थे रिपोर्ट
इस मामले में उचित कार्रवाई लगातार हो रही है. सीएम के देर से पहुंचने पर कहा कि उनके जाने में कोई विलंब नहीं हुआ है. उनके निर्देश पर हम लोग लगातार वहां दौरा कर रहे थे. सारी रिपोर्ट ला रहे थे. इस कार्यक्रम में स्थानीय बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा और संजीव चौरसिया भी पहुंचे थे. लेकिन लेकिन मंगल पांडे की अनुपस्थिति को मुजफ्फरपुर से जोड़कर देखा जा रहा है. मीडिया से बचने के लिए कार्यक्रम से दूरी बना ली. हालांकि सहयोगी मंत्री प्रमोद कुमार ने विभागीय काम की बात कह कर बचाव करने की भरसक कोशिश जरूर की.