ETV Bharat / state

Road Accident in Patna: माॅर्निंग वाॅक पर निकले शख्स को वाहन के कुचला, गुस्साए लोगों ने चार घंटे जाम किया सड़क - ईटीवी भारत न्यूज

बिहटा में तेज रफ्तार वाहन ने फिर एक शख्स की जान ले (Man died in road accident ) ली. मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इस दुर्घटना में मौके पर उस व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर मुख्य सड़क को चार घंटे तक जाम कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 8:10 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत (Man died in road accident in Patna ) हो गई. इसके बाद गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क को चार घंटे तक जाम कर दिया. दरअसल, माॅर्निंग वाॅक के लिए निकले एक शख्स को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया. इसके बाद उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद लोगों ने आगजनी कर मुख्य सड़क को चार घण्टे तक जाम रखा. दुर्घटना बिहटा थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव की है. मृतक की पहचान विशंभरपुर निवासी 56 वर्षीय श्याम बाबू के रूप में की गई.

ये भी पढ़ेंः पटना में बस और ट्रक की टक्कर में 2 मजदूरों की मौत.. दर्जनों घायल, छठ मनाने बगहा लौट रहे थे सभी

आक्रोशित लोगों ने किया चार घंटे तक सड़क जामः श्याम बाबू रोज की तरह शनिवार को भी विशंभरपुर गांव के बाहर सड़क किनारे सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इसी क्रम में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन पीछे से रौंदते हुए फरार हो गया. दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर मुआवजे की मांग को लेकर बिहटा - खगोल मुख्य मार्ग पर शव को रखकर आगजनी कर प्रशासन खिलाफ जमकर हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने वहां पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

मृतक की पत्नी ने की सरकारी नौकरी की मांगः इधर मृतक की पत्नी सुशीला देवी ने कहा कि घर कमाने वाले सिर्फ मेरे पति थे और उनके जाने से पूरा परिवार मेरा टूट चुका है हमारी सरकार और प्रशासन से मांग है कि मेरे परिवार को चलाने के लिए मेरे बेटे को नौकरी दी जाए और जो सरकार की तरफ से सड़क हादसे में मौत पर मुआवजा दिया जाता है उसे दिया जाए. बेटे चंदन कुमार ने बताया कि पिताजी प्रतिदिन सुबह टहलने निकलते थे. शनिवार को भी घर से टहलने के लिए निकले थे तभी तेजरफ्तार अज्ञात वाहन ने पिताजी को कुचलते हुए फरार हो गया.

"घर कमाने वाले सिर्फ मेरे पति थे और उनके जाने से पूरा परिवार मेरा टूट चुका है हमारी सरकार और प्रशासन से मांग है कि मेरे परिवार को चलाने के लिए मेरे बेटे को नौकरी दी जाए और जो सरकार की तरफ से सड़क हादसे में मौत पर मुआवजा दिया जाता है उसे दिया जाए" -सुशीला देवी, मृतक की पत्नी

वाहन की तलाश जारीः थानाप्रभारी सनोवर खा ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत की सूचना प्राप्त हुई है. मुआवजे को लेकर आक्रोशित परिजनों ने शव को रखकर सड़क जाम किया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया और मुआवजे के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया है. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. फरार वाहन की तलाश पुलिस की टीम कर रही है.

" सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत की सूचना प्राप्त हुई है. मुआवजे को लेकर आक्रोशित परिजनों ने शव को रखकर सड़क जाम किया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया और मुआवजे के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया है. फरार वाहन की तलाश पुलिस की टीम कर रही है" - सरोवर खान, थानाध्यक्ष, बिहटा

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत (Man died in road accident in Patna ) हो गई. इसके बाद गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क को चार घंटे तक जाम कर दिया. दरअसल, माॅर्निंग वाॅक के लिए निकले एक शख्स को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया. इसके बाद उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद लोगों ने आगजनी कर मुख्य सड़क को चार घण्टे तक जाम रखा. दुर्घटना बिहटा थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव की है. मृतक की पहचान विशंभरपुर निवासी 56 वर्षीय श्याम बाबू के रूप में की गई.

ये भी पढ़ेंः पटना में बस और ट्रक की टक्कर में 2 मजदूरों की मौत.. दर्जनों घायल, छठ मनाने बगहा लौट रहे थे सभी

आक्रोशित लोगों ने किया चार घंटे तक सड़क जामः श्याम बाबू रोज की तरह शनिवार को भी विशंभरपुर गांव के बाहर सड़क किनारे सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इसी क्रम में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन पीछे से रौंदते हुए फरार हो गया. दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर मुआवजे की मांग को लेकर बिहटा - खगोल मुख्य मार्ग पर शव को रखकर आगजनी कर प्रशासन खिलाफ जमकर हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने वहां पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

मृतक की पत्नी ने की सरकारी नौकरी की मांगः इधर मृतक की पत्नी सुशीला देवी ने कहा कि घर कमाने वाले सिर्फ मेरे पति थे और उनके जाने से पूरा परिवार मेरा टूट चुका है हमारी सरकार और प्रशासन से मांग है कि मेरे परिवार को चलाने के लिए मेरे बेटे को नौकरी दी जाए और जो सरकार की तरफ से सड़क हादसे में मौत पर मुआवजा दिया जाता है उसे दिया जाए. बेटे चंदन कुमार ने बताया कि पिताजी प्रतिदिन सुबह टहलने निकलते थे. शनिवार को भी घर से टहलने के लिए निकले थे तभी तेजरफ्तार अज्ञात वाहन ने पिताजी को कुचलते हुए फरार हो गया.

"घर कमाने वाले सिर्फ मेरे पति थे और उनके जाने से पूरा परिवार मेरा टूट चुका है हमारी सरकार और प्रशासन से मांग है कि मेरे परिवार को चलाने के लिए मेरे बेटे को नौकरी दी जाए और जो सरकार की तरफ से सड़क हादसे में मौत पर मुआवजा दिया जाता है उसे दिया जाए" -सुशीला देवी, मृतक की पत्नी

वाहन की तलाश जारीः थानाप्रभारी सनोवर खा ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत की सूचना प्राप्त हुई है. मुआवजे को लेकर आक्रोशित परिजनों ने शव को रखकर सड़क जाम किया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया और मुआवजे के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया है. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. फरार वाहन की तलाश पुलिस की टीम कर रही है.

" सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत की सूचना प्राप्त हुई है. मुआवजे को लेकर आक्रोशित परिजनों ने शव को रखकर सड़क जाम किया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया और मुआवजे के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया है. फरार वाहन की तलाश पुलिस की टीम कर रही है" - सरोवर खान, थानाध्यक्ष, बिहटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.