पटनाः कहते हैं कि अनहोनी को कोई नहीं टाल सकता और ये बिना बताये आती है. ऐसी एक अनहोनी का शिकार हो गया खुफिया विभाग में तैनात राजधानी निवासी संजीत.
दिल्ली एयरपोर्ट पर खुफिया विभाग में तैनात संजीत को 24 अप्रैल को बारात लेकर जाना था. लिहाजा, शादी अच्छे से हो इसके लिए घर में अखंड रामायण और मंगल काम हो रहे थे. घर पहुंचे संजीत रात में छत पर सोने गया. इसी दौरान छत पर पड़े बिजली के तारों की चपेट में आकर संजीत की मौत हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घर में लग रहे भक्तिमय जयकारों की गूंज कुछ ही देर में मातमी चीख में तब्दील हो गई. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके मुताबिक संजीत शादी को लेकर बहुत खुश था. मांगलिक कार्य को सफल बनाने के लिए घर में पूजा पाठ किया गया था. वहीं, घर में लगी सजावट की लाइटों के करंट के चपेट में आकर संजीत की मौत हो गई.