ETV Bharat / state

बारात की जगह घर से निकली अर्थी, शादी से पहले युवक की मौत

दिल्ली एयरपोर्ट पर खुफिया विभाग में तैनात संजीत को 24 अप्रैल को बारात लेकर जाना था. लिहाजा, शादी अच्छे से हो इसके लिए घर में अखंड रामायण और मंगल काम हो रहे थे. घर पहुंचे संजीत रात में छत पर सोने गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 7:37 PM IST

पटनाः कहते हैं कि अनहोनी को कोई नहीं टाल सकता और ये बिना बताये आती है. ऐसी एक अनहोनी का शिकार हो गया खुफिया विभाग में तैनात राजधानी निवासी संजीत.

दिल्ली एयरपोर्ट पर खुफिया विभाग में तैनात संजीत को 24 अप्रैल को बारात लेकर जाना था. लिहाजा, शादी अच्छे से हो इसके लिए घर में अखंड रामायण और मंगल काम हो रहे थे. घर पहुंचे संजीत रात में छत पर सोने गया. इसी दौरान छत पर पड़े बिजली के तारों की चपेट में आकर संजीत की मौत हो गई.

करंट लगने से युवक

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घर में लग रहे भक्तिमय जयकारों की गूंज कुछ ही देर में मातमी चीख में तब्दील हो गई. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके मुताबिक संजीत शादी को लेकर बहुत खुश था. मांगलिक कार्य को सफल बनाने के लिए घर में पूजा पाठ किया गया था. वहीं, घर में लगी सजावट की लाइटों के करंट के चपेट में आकर संजीत की मौत हो गई.

पटनाः कहते हैं कि अनहोनी को कोई नहीं टाल सकता और ये बिना बताये आती है. ऐसी एक अनहोनी का शिकार हो गया खुफिया विभाग में तैनात राजधानी निवासी संजीत.

दिल्ली एयरपोर्ट पर खुफिया विभाग में तैनात संजीत को 24 अप्रैल को बारात लेकर जाना था. लिहाजा, शादी अच्छे से हो इसके लिए घर में अखंड रामायण और मंगल काम हो रहे थे. घर पहुंचे संजीत रात में छत पर सोने गया. इसी दौरान छत पर पड़े बिजली के तारों की चपेट में आकर संजीत की मौत हो गई.

करंट लगने से युवक

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घर में लग रहे भक्तिमय जयकारों की गूंज कुछ ही देर में मातमी चीख में तब्दील हो गई. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके मुताबिक संजीत शादी को लेकर बहुत खुश था. मांगलिक कार्य को सफल बनाने के लिए घर में पूजा पाठ किया गया था. वहीं, घर में लगी सजावट की लाइटों के करंट के चपेट में आकर संजीत की मौत हो गई.

Intro:स्टोरी:-मंगल बना अमंगल।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-18-04-019.
एंकर,:कभी-कभी कुदरत भी ऐसे रास्ते पर पंजर किसी इंसान के ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देता है कि जिसे देख लोगो के रोंगटे खड़े हो जाते है जँहा मांगलिक और धार्मिक गीत होनी चाहिये वहाँ रोने चिल्लाने तथा करुणा भी आवाजे आ रही है जिसे देख पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है,खुफिया विभाग में दिल्ली हवाई अड्डा पर तैनात संजीत कुमार को कल अचानक अपने ही घर मे करंट लग गया जँहा उसकी मौत घटनास्थल ही हो गई।संजीत की शादी 25 अप्रैल को पटना में होनी थी,शादी के मौके पर संजीत दिल्ली से अपने घर बापस लौट रहा था,शादी सफल से हो इसके लिये 24 घण्टे का अखण्ड पाठ की शुरुआत की गई थी अखण्डपाठ हो ही रह था कि संजीत छत पर जाकर छत की सफाई करने लगा लेकिन शरीर भींगे रहने के कारण घर मे सजावट हो रही नंगी बिजली के तार संजीत को अपने सम्पर्क में लिया और जिंदगी भर के लिये मौत के नींद में सुला दिया।
जिस घर मे जिसके लिये मांगलिक कार्यो के सफल बनाने के लिये अखण्ड पाठ रखा गया वही युवक की मौत करंट लगने के कारण हो गई।जिस घर से राम-राम-सीता राम की गूंज रही थी उसी घर से राम नाम सत्य की गूंज के साथ अर्थी गई।संजीत की शादी और बारात जाने का इंतजार परिवार के साथ पूरा गाँव कर रहा था कि लेकिन कुदरत को कुछ और मंजूर था कि बारात के जगह संजीत की अर्थी में शामिल होना पड़ा।संजीत दिल्ली हवाई अड्डा पर खुफिया विभाग में अच्छे पद पर कार्यरत था वही उसके परिवार का रोरो कर बुरा हाल हो गया है पूरा इलाका गमहीन हो गया है।
बाईट(नीरज-मृतक का भाई)


Body:मंगल बना अमंगल।


Conclusion:मंगल बना अमंगल।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.