ETV Bharat / state

मां और पत्नी मांगती रही भीख, नहीं माने अपराधी, चोरी का आरोप लगाकर पीट-पीटकर ले ली जान - पटना में युवक की हत्या

पटना के मैनपुरा इलाके में अपराधियों ने दस हजार रुपये चोरी का आरोप लगाकर सुरेन्द्र नाम के एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

परिजन
परिजन
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 6:49 PM IST

पटनाः राजधानी पटना में अपराध (Crime In Patna) थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामला पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा इलाके का है, जहां 10 हजार रुपये चोरी का आरोप लगाकर अपराधियों ने सुरेन्द्र राय की हत्या (Murder) उसकी मां और पत्नी के सामने कर दी. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया.

इसे भी पढ़ें-पेट्रोल पंप लूट का LIVE VIDEO: कार से आए थे अपराधी, ग्राहकों को भी नहीं बख्शा

घटना के बारे में बताया जाता है कि सुरेन्द्र बुधवार की रात खाना खाने के लिए घर आया था, तभी कुछ युवक उसे बुलाकर गंगाघाट की तरफ ले गए. सुरेन्द्र का घर भी गंगाघाट के पास ही है. इसके बाद उस पर 10 हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाकर उसे बांधकर पीटने लगे. सुरेन्द्र की मां और पत्नी भी सामने में छटपटाती रह गई, लेकिन अपराधियों ने उनकी एक ना सुनी और उसकी बेरहमी से पिटाई करते रहे.

देखें वीडियो

घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल सुरेन्द्र को पीएमसीएच में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को मैनपुरा से कुर्जी जाने वाली सड़क पर रखकर यातायात को घंटों बाधित रखा.

इसे भी पढ़ें-LIVE VIDEO! प्रेमिका के दरवाजे पर प्रेमी के अंतिम शब्द, 'बाप रे बाप... कहां गेलs हो चाचा.. बचावs'

"इस मामले में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से एक का नाम सोनालाल है. तीसरे अपराधी की तलाश की जा रही है. इधर आक्रोशित परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा है." -मो. अहमद खान, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर

सड़क जाम की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. डीएसपी स्तर के कर्मचारी के साथ मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबल गए और लोगों को समझाने-बुझाने के बाद जाम शांत करवाया जा सका. इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक सुरेन्द्र उस वक्त गंगाघाट पर शराब की पार्टी कर रहा था और उसके बाद घर लौटा था, तभी उसे फिर से कुछ लोग बुलाकर ले गए और पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ें- पटना में दरिंदा बना बाप, बहू से नाजायज संबंध में रोड़ा बना बेटा तो उतारा मौत के घाट

सुरेन्द्र 35 साल का था. वह ई-रिक्शा चलाने का काम करता था. उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है. परिजनों ने कहा कि सुरेन्द्र की कमाई से ही घर चलता था. अब इन मासूमों का लालन-पालन कौन करेगा. परिजनों ने पुलिसवालों पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है.

पटनाः राजधानी पटना में अपराध (Crime In Patna) थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामला पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा इलाके का है, जहां 10 हजार रुपये चोरी का आरोप लगाकर अपराधियों ने सुरेन्द्र राय की हत्या (Murder) उसकी मां और पत्नी के सामने कर दी. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया.

इसे भी पढ़ें-पेट्रोल पंप लूट का LIVE VIDEO: कार से आए थे अपराधी, ग्राहकों को भी नहीं बख्शा

घटना के बारे में बताया जाता है कि सुरेन्द्र बुधवार की रात खाना खाने के लिए घर आया था, तभी कुछ युवक उसे बुलाकर गंगाघाट की तरफ ले गए. सुरेन्द्र का घर भी गंगाघाट के पास ही है. इसके बाद उस पर 10 हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाकर उसे बांधकर पीटने लगे. सुरेन्द्र की मां और पत्नी भी सामने में छटपटाती रह गई, लेकिन अपराधियों ने उनकी एक ना सुनी और उसकी बेरहमी से पिटाई करते रहे.

देखें वीडियो

घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल सुरेन्द्र को पीएमसीएच में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को मैनपुरा से कुर्जी जाने वाली सड़क पर रखकर यातायात को घंटों बाधित रखा.

इसे भी पढ़ें-LIVE VIDEO! प्रेमिका के दरवाजे पर प्रेमी के अंतिम शब्द, 'बाप रे बाप... कहां गेलs हो चाचा.. बचावs'

"इस मामले में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से एक का नाम सोनालाल है. तीसरे अपराधी की तलाश की जा रही है. इधर आक्रोशित परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा है." -मो. अहमद खान, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर

सड़क जाम की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. डीएसपी स्तर के कर्मचारी के साथ मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबल गए और लोगों को समझाने-बुझाने के बाद जाम शांत करवाया जा सका. इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक सुरेन्द्र उस वक्त गंगाघाट पर शराब की पार्टी कर रहा था और उसके बाद घर लौटा था, तभी उसे फिर से कुछ लोग बुलाकर ले गए और पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ें- पटना में दरिंदा बना बाप, बहू से नाजायज संबंध में रोड़ा बना बेटा तो उतारा मौत के घाट

सुरेन्द्र 35 साल का था. वह ई-रिक्शा चलाने का काम करता था. उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है. परिजनों ने कहा कि सुरेन्द्र की कमाई से ही घर चलता था. अब इन मासूमों का लालन-पालन कौन करेगा. परिजनों ने पुलिसवालों पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.