पटना: राजधानी में पटना (Patna Crime News) में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. कदमकुआं थाने में एक महिला ने अपनी पति पर शराब पीकर मारपीट करने की शिकायत की. शिकायत सुनकर पुलिस भी चौंक गयी. महिला का आरोप है कि उसके पति ने दो शादी की है. वह उसकी पहली पत्नी है, जबकि दूसरी पत्नी उसके पति को शराब पिलाती है. जिसके बाद वह उसके साथ मारपीट करता है. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार (Man Arrested For Beating First Wife) कर लिया है.
यह भी पढ़ें: एसपी दरबार पहुंचा था अपनी फरियाद लेकर, लेकिन पहुंच गया हवालात.. जानिये क्या है मामला
पहली पत्नी ने की शिकायत: यह पूरा मामला पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर 11 का है. इस इलाके के रहने वाला जयकांत पंडित शराब के नशे में अपनी पहली पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. इसकी सूचना जयकांत की पहली पत्नी ने कदम कुआं थाना प्रभारी को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नशे की हालत में जयकांत को गिरफ्तार (Man Arrested In Liquor Case In Patna) कर लिया. आरोपी से पूछताछ के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
दूसरी पत्नी पिलाती थी शराब: कदमकुआं पुलिस के अनुसार आरोपी जयकांत पंडित ने दो शादियां की है. दूसरी पत्नी आरोपी पति को शराब पिलाती है. जिसका विरोध पहली पत्नी करती थी. बीते शनिवार की रात आरोपी दूसरी पत्नी के घर में शराब पी रहा था. इसकी जानकारी जय पहली पत्नी को मिल गयी और जब वह दूसरी पत्नी के घर पहुंची तो मौके पर मौजूद जयकांत उसके साथ मारपीट करने लगा. ऐसे में पहली पत्नी ने आरोपी पति के खिलाफ कदमकुआं थाना प्रभारी को शिकायत कर दी.
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून लागू है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने महिलाओं पर अत्याचार पर रोक और शराबियों पर नकेल कसने के लिए राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू किया था. बावजूद इसके बिहार के कई जिलों से लगातार शराब तस्करी और शराब पीने पिलाने के मामले आते रहते हैं.
"आरोपी जयकांत पंडित ने दो शादियां कर रखी है. दूसरी पत्नी इसे शराब पिलाती है और पहली पत्नी जय कांत के शराब पीने का विरोध करती है. शनिवार की रात दूसरी पत्नी के घर में जय कांत शराब पी रहा था जिसकी जानकारी पहली पत्नी को मिल गई और जब वह दूसरी पत्नी के घर पहुंची तो मौके पर मौजूद जयकांत उसके साथ मारपीट करने लगा. मामले की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है" -राम दहिन, एसआई, कदमकुआं
यह भी पढ़ें: किचन में बने तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, एक महिला समेत दो गिरफ्तार