पटना:लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश होने के बाद पटना भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है. बड़ी संख्या में बीजेपी महिला मोर्चा से जुड़ी महिलाओं ने भाजपा कार्यालय के बाहर 1100 दीये जलाकर जश्न को मनाया है. इस जश्न के मौके पर पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी मौजूद थे. बीजेपी के महिला कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाये.
ये भी पढ़ें: Women Reservation Bill: 'लालू के दबाव में महिला आरक्षण बिल को पास नहीं करा पाई थी कांग्रेस'- सुशील मोदी
पटना बीजेपी कार्यालय में जश्न: महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण को लेकर जिस तरह से महिला आरक्षण बिल को दोनों सदन में लाकर के पास करवाया है. हम महिला अब चूल्हा-चौका से सदन तक पहुंच सकेंगे. निश्चित तौर पर जो सपना महिलाओं ने देखा था. उसे पूरा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. इसीलिए हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं और आज दिवाली मना रहे हैं
1100 दीया जलाकर मनाई खुशी: भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष धर्मशिला गुप्ता ने कहा कि जो कोई नहीं कर सका वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला शक्ति वंदन अधिनियम लाकर एक बड़ा अधिकार हम लोगों को देने का काम किया है. यह ऐतिहासिक पल है. इसको लेकर हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. आज हम लोग 1100 दीया जलाकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न भी मनाया है.
27 साल तक अटका पड़ा था बिल: वहीं महिला मोर्चा के कार्यकर्ता गुडिया तिवारी का कहना है कि 27 साल तक किसी ने इस बिल को पास नहीं होने दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव ने इस बिल को नहीं पास होने देते थे. जबकि लालू प्रसाद यादव अपने पत्नी को मुख्यमंत्री बनाए थे. फिर भी महिला आरक्षण बिल का वह विरोध करते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे पास करवाया है. निश्चित तौर पर इससे महिलाओं का कल्याण होगा.