ETV Bharat / state

नहाए खाए के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू - छठ पूजा बिहार

लोक आस्था का महापर्व छठ आज शुरू हो गया. आज व्रती स्नान के बाद प्रसाद बनाएंगी और उसे ग्रहण करेंगी. 19 नवंबर को खरना का पर्व होगा. छठी मइया को अर्घ्य देने के लिए व्रती 20 नवंबर की शाम पानी में उतरेंगे. 21 की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन किया जाएगा.

chhath
chhath puja
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 4:05 AM IST

पटना: चार दिन तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत आज नहाए खाए से हो रही है. आज व्रती स्नान करके प्रसाद बना उसे ग्रहण करेंगी. इसके साथ ही चार दिवसीय छठ पूजा प्रारंभ हो जाएगी. छठ पर्व 18 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा. छठी मइया को अर्घ्य देने के लिए व्रती 20 नवंबर की शाम पानी में उतरेंगे. इसके बाद 21 नवंबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन किया जाएगा.

Patna
छठ पर्व के लिए तैयार किया गया गंगा घाट.

छठ पूजा के लिए गंगा के घाट तैयार
छठ पूजा के लिए राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में नदी और तालाबों के घाटों को तैयार किया जा रहा है. पटना में गंगा घाटों की मरम्मती का कार्य लगभग पूरा हो गया है. बरसात बाद जिन घाटों पर ज्यादा दलदल हो गई है उन घाटों को प्रतिबंधित घोषित कर दिया गया है. लोग अधिक पानी में न जाएं उसके लिए बैरिकेडिंग की जा रही है. छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम बनाया गया है.

Patna
संजय गांधी जैविक उद्यान के झील को छठ पूजा के लिए तैयार किया गया है.

पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान के झील किनारे छठ व्रतियों के लिए घाट बनकर तैयार है. यहां छठ पूजा करने आने वालों को कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करना होगा. जू में प्रवेश से पहले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. छठ व्रती सहित जो लोग उद्यान में प्रवेश करेंगे उनके पास सैनिटाइजर और मास्क होना अनिवार्य है.

Gaya
फल्गु नदी के घाटों का निरीक्षण करते डीएम अभिषेक सिंह.

छठ पूजा के लिए तैयार हो रहे हैं घाट
गया: डीएम अभिषेक सिंह ने मोक्षदायिनी फल्गु नदी के घाटों का निरीक्षण किया. डीएम ने कहा कि गया में छठ पूजा करने पर कोई रोक नहीं है परंतु जहां तक संभव हो सके लोग छठ पर्व अपने घर पर ही करें. घाट पर छठ करने से बचें. छठ घाट पर बच्चों एवं बुजुर्गों को जाने की सख्त मनाही है. घाट पर छठ व्रतियों के साथ एक से दो व्यक्ति के आने की अनुमति रहेगी.

Nawada
छठ पर्व के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरिप्रसाद.

नवादा: छठ पर्व को लेकर डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरिप्रसाद ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. डीएम ने उनसे घर पर छठ करने के लिए लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया. डीएम ने कहा "हमलोगों का पहला लक्ष्य होना चाहिए कि कम से कम लोग घर से निकलकर घाट पर पहुंचे."

कटिहार: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने सीमांचल के लोगों को छठ पूजा पर तोहफा दिया है. कोरोना काल में बंद हुए पैसेंजर ट्रेन को छठ व्रतियों के गंगा स्नान के लिए चलाने की घोषणा की है. श्रद्धालुओं को यह सुविधा 25 नवंबर तक मिल सकेगी.

बेगूसराय: छठ पर्व सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने पूजा समितियों को निर्देश दिया कि वे लोगों को छठ घाटों और पोखरों के पास मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने का संदेश दें.

chhapra
परसा के बनौता पंचायत में छठ घाट बनाते मजदूर.

छपरा: छठ पर्व के लिए जिले में तैयारियां जोरों पर है. छठ घाट की सफाई, मरम्मत और घाट निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. परसा प्रखंण्ड के बनौता पंचायत में 25 हजार फेबर ब्लॉक ईंट से बनौता मुकुंद की छठ घाट का निर्माण हो रहा है.

Banka
छठ घाटों का जायजा लेते डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता.

बांका: डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने छठ घाटों का जायजा लिया. डीएम ने लोगों से छठ घाट पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की. डीएम ने नगर परिषद के कर्मियों को साफ-सफाई को लेकर कई निर्देश दिए.

Muzaffarpur
घाटों पर की गई व्यवस्थाओं को देखते विधायक विजेंद्र चौधरी और मेयर सुरेश कुमार.

मुजफ्फरपुर: छठ महापर्व में घाटों पर की गई व्यवस्थाओं का शहर के नवनिर्वाचित विधायक विजेंद्र चौधरी और मेयर सुरेश कुमार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पाई गईं उनको चिह्नित करते हुए नगर निगम कर्मियों को निर्देशित किया गया कि उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करें.

Darbhanga
हराही पोखर के घाट का निरीक्षण करते डीएम डॉ त्यागराजन.

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने दरभंगा रेलवे स्टेशन स्थित हराही पोखर एवं सीएम कॉलेज के समीप स्थित किलाघाट का निरीक्षण किया. डीएम ने अपील किया कि लोग यथासंभव अपने घर के समीप ही छठ घाट बनाकर छठ पूजा करें.

kaimur
कैमूर में छठ पर्व के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम डॉ नवल किशोर.

कैमूर: डीएम डॉ नवल किशोर ने छठ पर्व को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने लोगों से कोरोना के गाइडलाईन का पालन करने की अपील की. डीएम ने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए छठ पर्व मनाएं. डीएम ने बताया कि हर छठ घाट पर दण्डाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती रहेगी. मेडिकल टीम और गोताखोर की भी घाटों पर तैनाती होगी.

पटना: चार दिन तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत आज नहाए खाए से हो रही है. आज व्रती स्नान करके प्रसाद बना उसे ग्रहण करेंगी. इसके साथ ही चार दिवसीय छठ पूजा प्रारंभ हो जाएगी. छठ पर्व 18 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा. छठी मइया को अर्घ्य देने के लिए व्रती 20 नवंबर की शाम पानी में उतरेंगे. इसके बाद 21 नवंबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन किया जाएगा.

Patna
छठ पर्व के लिए तैयार किया गया गंगा घाट.

छठ पूजा के लिए गंगा के घाट तैयार
छठ पूजा के लिए राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में नदी और तालाबों के घाटों को तैयार किया जा रहा है. पटना में गंगा घाटों की मरम्मती का कार्य लगभग पूरा हो गया है. बरसात बाद जिन घाटों पर ज्यादा दलदल हो गई है उन घाटों को प्रतिबंधित घोषित कर दिया गया है. लोग अधिक पानी में न जाएं उसके लिए बैरिकेडिंग की जा रही है. छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम बनाया गया है.

Patna
संजय गांधी जैविक उद्यान के झील को छठ पूजा के लिए तैयार किया गया है.

पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान के झील किनारे छठ व्रतियों के लिए घाट बनकर तैयार है. यहां छठ पूजा करने आने वालों को कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करना होगा. जू में प्रवेश से पहले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. छठ व्रती सहित जो लोग उद्यान में प्रवेश करेंगे उनके पास सैनिटाइजर और मास्क होना अनिवार्य है.

Gaya
फल्गु नदी के घाटों का निरीक्षण करते डीएम अभिषेक सिंह.

छठ पूजा के लिए तैयार हो रहे हैं घाट
गया: डीएम अभिषेक सिंह ने मोक्षदायिनी फल्गु नदी के घाटों का निरीक्षण किया. डीएम ने कहा कि गया में छठ पूजा करने पर कोई रोक नहीं है परंतु जहां तक संभव हो सके लोग छठ पर्व अपने घर पर ही करें. घाट पर छठ करने से बचें. छठ घाट पर बच्चों एवं बुजुर्गों को जाने की सख्त मनाही है. घाट पर छठ व्रतियों के साथ एक से दो व्यक्ति के आने की अनुमति रहेगी.

Nawada
छठ पर्व के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरिप्रसाद.

नवादा: छठ पर्व को लेकर डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरिप्रसाद ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. डीएम ने उनसे घर पर छठ करने के लिए लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया. डीएम ने कहा "हमलोगों का पहला लक्ष्य होना चाहिए कि कम से कम लोग घर से निकलकर घाट पर पहुंचे."

कटिहार: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने सीमांचल के लोगों को छठ पूजा पर तोहफा दिया है. कोरोना काल में बंद हुए पैसेंजर ट्रेन को छठ व्रतियों के गंगा स्नान के लिए चलाने की घोषणा की है. श्रद्धालुओं को यह सुविधा 25 नवंबर तक मिल सकेगी.

बेगूसराय: छठ पर्व सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने पूजा समितियों को निर्देश दिया कि वे लोगों को छठ घाटों और पोखरों के पास मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने का संदेश दें.

chhapra
परसा के बनौता पंचायत में छठ घाट बनाते मजदूर.

छपरा: छठ पर्व के लिए जिले में तैयारियां जोरों पर है. छठ घाट की सफाई, मरम्मत और घाट निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. परसा प्रखंण्ड के बनौता पंचायत में 25 हजार फेबर ब्लॉक ईंट से बनौता मुकुंद की छठ घाट का निर्माण हो रहा है.

Banka
छठ घाटों का जायजा लेते डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता.

बांका: डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने छठ घाटों का जायजा लिया. डीएम ने लोगों से छठ घाट पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की. डीएम ने नगर परिषद के कर्मियों को साफ-सफाई को लेकर कई निर्देश दिए.

Muzaffarpur
घाटों पर की गई व्यवस्थाओं को देखते विधायक विजेंद्र चौधरी और मेयर सुरेश कुमार.

मुजफ्फरपुर: छठ महापर्व में घाटों पर की गई व्यवस्थाओं का शहर के नवनिर्वाचित विधायक विजेंद्र चौधरी और मेयर सुरेश कुमार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पाई गईं उनको चिह्नित करते हुए नगर निगम कर्मियों को निर्देशित किया गया कि उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करें.

Darbhanga
हराही पोखर के घाट का निरीक्षण करते डीएम डॉ त्यागराजन.

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने दरभंगा रेलवे स्टेशन स्थित हराही पोखर एवं सीएम कॉलेज के समीप स्थित किलाघाट का निरीक्षण किया. डीएम ने अपील किया कि लोग यथासंभव अपने घर के समीप ही छठ घाट बनाकर छठ पूजा करें.

kaimur
कैमूर में छठ पर्व के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम डॉ नवल किशोर.

कैमूर: डीएम डॉ नवल किशोर ने छठ पर्व को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने लोगों से कोरोना के गाइडलाईन का पालन करने की अपील की. डीएम ने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए छठ पर्व मनाएं. डीएम ने बताया कि हर छठ घाट पर दण्डाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती रहेगी. मेडिकल टीम और गोताखोर की भी घाटों पर तैनाती होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.