पटना: दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में वामपंथी दलों ने राज्यव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया था. जिसके तहत महागठबंधन के कई घटक दलों ने पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन भी किया.
कृषि कानून के खिलाफ आक्रोश मार्च
वामपंथी दलों और राजद कार्यकर्ताओं ने पटना के स्टेशन गोलंबर से डाकबंगला चौराहा तक आक्रोश मार्च निकाला. डाक बंगला चौराहे पर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका.
'किसान विरोधी कानून को वापस ले सरकार'
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द किसान विरोधी काले कानून को वापस ले. ऐसा नहीं करने पर बिहार के किसान पूरे राज्य को जाम कर देंगे. केंद्र और राज्य सरकारों को अपने किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे.