पटना: बेतिया में सीएम नीतीश कुमार की ओर से लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है. विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसा है. आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ही जनता को धमकी देने लगे, तो राज्य की जनता का क्या होगा.
भाई वीरेंद्र का नीतीश कुमार हमला
भाई वीरेन्द्र ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम के इस बयान पर संज्ञान लेना चाहिए. उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि सीएम का यह बयान असंवैधानिक है. सुना था कि अपराधी और अधिकारी धमकी देते हैं. लेकिन, यहां सीएम अगर जनता को धमकी देने लगे तो राज्य किस ओर जाएगा, इसका आंकलन कर सकते हैं. भाई वीरेन्द्र ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार का अब समय जाने वाला है.
कांग्रेस का सीएम पर हमला
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने भी सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता फरियाद के लिए जब मुख्यमंत्री के पास जाती है, तो सीएम मुकदमे की धमकी देते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की बतौर मुख्यमंत्री ये आखिरी यात्रा है. इसलिए वो प्रतिशोध यात्रा के रूप में लोगों को धमकी दे रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सीएम की धमकी से लोगों में डर बैठ गया है. उन्होंने कहा कि उनका कोर्ट से आग्रह है कि उनके इस बयान पर कोर्ट में कार्रवाई होनी चाहिए.
पश्चिम चंपारण से यात्रा शुरू
आपको बता दें कि 8 नवंबर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में कार्यों की समीक्षा के लिए यात्रा पर निकले हुए हैं. पहले दिन की यात्रा उनकी पश्चिमी चंपारण से शुरू हुई. जहां बेतिया में मंच से संबोधित करते सीएम नीतीश कुमार आम जनता के सवालों पर भड़क गए और कार्रवाई करने की बात कही.