ETV Bharat / state

बिहार बंद के आयोजन को लेकर महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस, नदारद रहे राजद नेता

author img

By

Published : Dec 18, 2019, 8:03 PM IST

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वाम दल और राजद की तरफ से 19 दिसंबर और 21 दिसंबर को बिहार बंद किया जाएगा. लेकिन इन दोनों कार्यक्रमों को महागठबंधन का समर्थन रहेगा.

patna
उपेंद्र कुशवाहा, रालोसपा प्रमुख

पटना: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 19 दिसंबर और 21 दिसंबर को वाम दल और राजद की ओर से बिहार बंद का ऐलान किया गया है. इसको लेकर राजधानी में महागठबंधन का प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया. जिसमें राजद के कोई नेता उपस्थित नहीं हुए. लेकिन महागठबंधन के नेताओं ने इस बंद को महागठबंधन का समर्थन देने की बात कही.

patna
महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने इस मौके पर कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से 19 दिसंबर को बिहार बंद का ऐलान किया गया है. जबकि राजद के तरफ से 21 दिसंबर को बिहार बंद किया जाएगा. कुशवाहा का कहना है कि उन्होंंने दोनों पार्टियों से मिलकर बंद का आयोजन करने की बात की. जिसपर सहमति नहीं हुई. इसके बाद अगल-अगल दिन बिहार बंद का फैसला लिया गया. हालांकि राजद के बंद को महागठबंधन का समर्थन रहेगा.

पेश है रिपोर्ट

20 दिसंबर को निकाला जाएगा मशाल जुलूस
महागठबंधन की ओर से आयोजित इस प्रेस कांफ्रेंस में किसी भी राजद नेता के नहीं रहने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब तो राजद वाले ही बता पाएंगे. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से बात हुई तो उन्होंने इस प्रेस कांफ्रेंस के लिए हामी भरी थी, लेकिन उन्होंने बाद में कहा कि इस प्रेस कांफ्रेंस की कोई आवश्यकता नहीं है. इसलिए वो उपस्थित नहीं हैं. विशेष कारण तो वही बताएंगे. फिर भी इस बैठक में बात की गई है कि 19 और 21 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रमों को महागठबंधन का समर्थन रहेगा. साथ ही 20 दिसबंर को राज्यभर में मशाल जुलूस निकाला जाएगा.

पटना: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 19 दिसंबर और 21 दिसंबर को वाम दल और राजद की ओर से बिहार बंद का ऐलान किया गया है. इसको लेकर राजधानी में महागठबंधन का प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया. जिसमें राजद के कोई नेता उपस्थित नहीं हुए. लेकिन महागठबंधन के नेताओं ने इस बंद को महागठबंधन का समर्थन देने की बात कही.

patna
महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने इस मौके पर कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से 19 दिसंबर को बिहार बंद का ऐलान किया गया है. जबकि राजद के तरफ से 21 दिसंबर को बिहार बंद किया जाएगा. कुशवाहा का कहना है कि उन्होंंने दोनों पार्टियों से मिलकर बंद का आयोजन करने की बात की. जिसपर सहमति नहीं हुई. इसके बाद अगल-अगल दिन बिहार बंद का फैसला लिया गया. हालांकि राजद के बंद को महागठबंधन का समर्थन रहेगा.

पेश है रिपोर्ट

20 दिसंबर को निकाला जाएगा मशाल जुलूस
महागठबंधन की ओर से आयोजित इस प्रेस कांफ्रेंस में किसी भी राजद नेता के नहीं रहने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब तो राजद वाले ही बता पाएंगे. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से बात हुई तो उन्होंने इस प्रेस कांफ्रेंस के लिए हामी भरी थी, लेकिन उन्होंने बाद में कहा कि इस प्रेस कांफ्रेंस की कोई आवश्यकता नहीं है. इसलिए वो उपस्थित नहीं हैं. विशेष कारण तो वही बताएंगे. फिर भी इस बैठक में बात की गई है कि 19 और 21 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रमों को महागठबंधन का समर्थन रहेगा. साथ ही 20 दिसबंर को राज्यभर में मशाल जुलूस निकाला जाएगा.

Intro:खुद ही सलाह दी की प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर महागठबंधन के नेताओं को बंद के समर्थन की घोषणा करनी चाहिए लेकिन जब प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन हुआ तो राजद नेता जगदानंद सिंह खुद नदारद हो गए। ऐसा ही कुछ देखने को मिला बुधवार को पटना में आयोजित महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में। हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने मोर्चा संभाला और कहा कि भले ही राजद आज इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं है फिर भी हम उनके बिहार बंद का समर्थन करेंगे।


Body:महागठबंधन में सबसे बड़े दल की भूमिका में राष्ट्रीय जनता दल है । ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि जब एक मंच पर महागठबंधन के नेता साथ आएंगे तो राजद उसमें जरूर शामिल होगा इसी उम्मीद के साथ वीआईपी हम रालोसपा और कांग्रेस ने एक साझा प्रेस कांफ्रेंस बुलाई लेकिन उसमें राजद का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा इस बात की निराशा रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के चेहरे से साफ झलक रही थी और यह निराशा उन्होंने खुलकर जाहिर भी कर दी।
दरअसल नागरिकता संशोधन कानून को लेकर वामदलों ने 19 दिसंबर को बंद बुलाया है जबकि राष्ट्रीय जनता दल ने 21 दिसंबर को बिहार बंद की घोषणा की है। उपेंद्र कुशवाहा ने पूरी कोशिश की ताकि एक ही दिन बिहार बंद हो और लोगों के बीच महागठबंधन की एकता का एक संदेश जाए। लेकिन उनका यह प्रयास विफल हो गया जिसके बाद महागठबंधन के दलों ने यह घोषणा की है कि अब 19 और 21 दिसंबर को बिहार बंद होगा और दोनों दिन के बंद का महागठबंधन के तमाम दल समर्थन करेंगे।


Conclusion:सूत्रों के मुताबिक राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह किसी बात को लेकर अचानक नाराज हो गए और यही वजह रही कि वे महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर खुद ही नहीं पहुंचे। हालांकि महागठबंधन के अन्य दलों के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलान किया कि भले ही राजद के कोई प्रतिनिधि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं है, फिर भी हम 19 दिसंबर और 21 दिसंबर के बिहार बंद का समर्थन करेंगे।
उपेंद्र कुशवाहा रालोसपा प्रमुख
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.