ETV Bharat / state

कांग्रेस के MLC का आरोप, भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं BJP कोटे के ज्यादातर मंत्री - मृत्युंजय तिवारी

भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के बयान को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. भाजपा विधायक के आरोपों के बाद कांग्रेस और राजद नेताओं को मौका मिल गया है. महागठबंधन की ओर से एनडीए सरकार पर तीखे वार किए गए हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 11:34 PM IST

पटना: भाजपा विधायक ने भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश सरकार (Nitish Government) को कटघरे में खड़ा कर दिया है. विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (Gyanendra Singh Gyanu) ने भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए केंद्रीय नेतृत्व से हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने कहा कि भष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई बेहद जरूरी है. वहीं, विधायक के आरोपों के बाद विपक्ष को भी मौका मिल गया है.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक ने फोड़ा 'बम', कहा- 80 फीसदी मंत्री ट्रांसफर-पोस्टिंग के खेल में शामिल

"नीतीश सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. तेजस्वी यादव लंबे समय से आरोप लगा रहे हैं और तेजस्वी यादव के आरोपों की पुष्टि भी आज विधायक ने कर दी है. हम पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो इसकी वकालत करते हैं."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

विधायक के आरोपों की निष्पक्ष जांच हो
भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने नीतीश सरकार के मंत्रियों पर हमला बोल दिया है. विधायक ने कहा है कि मंत्री भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं और तबादलों में पैसे का खेल चल रहा है. नीतीश कुमार को पूरे मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. भाजपा विधायक के आरोपों के बाद कांग्रेस और राजद नेताओं को मौका मिल गया है. महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पर तीखे वार किए गए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

"भाजपा कोटे के ज्यादातर मंत्री भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. ऐसे में भाजपा विधायक के आरोपों की जांच होनी चाहिए. इसमें जो कोई भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए."- समीर सिंह, विधान पार्षद

जमीन खरीद में बड़ा घोटाला
बता दें कि बिहार बीजेपी (Bihar BJP) पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. इससे जुड़ा एक ऑडियो लीक हुआ है. यह ऑडियो पार्टी के प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार का बताया जा रहा है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. अब विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा है कि पार्टी के अंदर भ्रष्टाचार का बोलबाला है. 42 करोड़ घोटाले की बात सामने आ रही है, लेकिन मैं मानता हूं कि और बड़ा घोटाला हुआ है. इस बायान को लेकर बिहार में राजनितिक सरगर्मी तेज हो गई है.

पटना: भाजपा विधायक ने भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश सरकार (Nitish Government) को कटघरे में खड़ा कर दिया है. विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (Gyanendra Singh Gyanu) ने भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए केंद्रीय नेतृत्व से हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने कहा कि भष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई बेहद जरूरी है. वहीं, विधायक के आरोपों के बाद विपक्ष को भी मौका मिल गया है.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक ने फोड़ा 'बम', कहा- 80 फीसदी मंत्री ट्रांसफर-पोस्टिंग के खेल में शामिल

"नीतीश सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. तेजस्वी यादव लंबे समय से आरोप लगा रहे हैं और तेजस्वी यादव के आरोपों की पुष्टि भी आज विधायक ने कर दी है. हम पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो इसकी वकालत करते हैं."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

विधायक के आरोपों की निष्पक्ष जांच हो
भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने नीतीश सरकार के मंत्रियों पर हमला बोल दिया है. विधायक ने कहा है कि मंत्री भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं और तबादलों में पैसे का खेल चल रहा है. नीतीश कुमार को पूरे मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. भाजपा विधायक के आरोपों के बाद कांग्रेस और राजद नेताओं को मौका मिल गया है. महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पर तीखे वार किए गए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

"भाजपा कोटे के ज्यादातर मंत्री भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. ऐसे में भाजपा विधायक के आरोपों की जांच होनी चाहिए. इसमें जो कोई भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए."- समीर सिंह, विधान पार्षद

जमीन खरीद में बड़ा घोटाला
बता दें कि बिहार बीजेपी (Bihar BJP) पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. इससे जुड़ा एक ऑडियो लीक हुआ है. यह ऑडियो पार्टी के प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार का बताया जा रहा है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. अब विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा है कि पार्टी के अंदर भ्रष्टाचार का बोलबाला है. 42 करोड़ घोटाले की बात सामने आ रही है, लेकिन मैं मानता हूं कि और बड़ा घोटाला हुआ है. इस बायान को लेकर बिहार में राजनितिक सरगर्मी तेज हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.