पटना: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 26 मार्च तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है. आज इसी कड़ी में महागठबंधन के कई नेता अपना पर्चा भरेंगे. बिहार के औरंगाबाद, गया, जमुई, नवादा में पहले चरण में मतदान होंगे.
आज पहले चरण के लिए नामांकन करने वाले महागठबंधन के उम्मीदवारों की सूची:-
- औरंगाबाद - उपेन्द्र प्रसाद - हम
- गया - जीतनराम मांझी - हम
- जमुई - भूदेव चौधरी - रालोसपा
- नवादा - विभा देवी - राजद
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, पहले चरण के लिये नामांकन की अंतिम तिथि 26 मार्च है. नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 29 मार्च है.
इसके साथ-साथ दूसरे चरण के लिए भी महागठबंधन के उम्मीदवार अपना नामांकन दाखल करेंगे.
दूसरे चरण के लिए नामांकन करने वाले महागठबंधन के उम्मीदवारों की सूची:-
- कटिहार - तारिक अनवर - कांग्रेस
- बांका - जयप्रकाश यादव - राजद
- पुर्णिया - उदय सिंह - कांग्रेस