पटना (मसौढ़ी): एक लंबे अरसे के बाद मसौढ़ी में एक बार फिर से मनोरंजन के कई सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं. ऐसे में स्थानीय सिनेमा हॉल में जादू शो कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. जिसका विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक रेखा देवी ने किया.
"जादू एक विज्ञान की कला है. जादू-टोना तंत्र-मंत्र अंधविश्वास से लोगों को जागरूक करना हमारा उद्देश्य रहा है. हमारी पूरे टीम में 40 सहयोगी हैं. जो सभी जगह पर कई तरह के जागरुकता कार्यक्रम भी चलाते हैं. बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ, नशा मुक्ति अभियान सहित कई कार्यक्रम चलाते हैं"- सिकंदर, जादूगर
खेल और मनोरंजन है जादू
सबसे बड़ी खास बात यह भी रही कि जादू के शो में इस बार इतिहास बन चुके डायनासोर को एक बार फिर से सभी के मानस पटल पर दिखाया जा रहा है. उसके इतिहास को बताया जा रहा है. स्थानीय विधायक रेखा देवी ने दर्शकों को बताया कि जादू एक खेल है, मनोरंजन है, हाथ की सफाई है.
ये भी पढ़ें: पटना: पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग में अब नहीं होगी दिक्कत, बढ़ाए जाएंगे ट्रेनिंग सेंटर
पुलिस भी हुई शामिल
नगर परिषद मसौढ़ी के मुख्य पार्षद रानी कुमारी और उप मुख्य पार्षद उर्मिला देवी के साथ मसौढ़ी प्रखंड के प्रमुख रामाकांत रंजन किशोर और स्थानीय थाना की पुलिस भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस पूरे कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए शहीदों के नाम पर, नशा मुक्ति अभियान की टीम को लेकर शो की शुरुआत की गई है.