पटना: मदरसा बोर्ड के सैकड़ों शिक्षकों ने सोमवार को पटना के वीरचंद पटेल पथ पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. जिसे वहां मौजूद पुलिस ने खदेड़ना शुरू किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों का पुलिस के साथ झड़प हुई.
मदरसा बोर्ड के शिक्षकों का साफ तौर पर कहना है कि 1 सितंबर 2015 तक 2,460 में से केवल 814 मदरसों को ही अनुदान की श्रेणी में लाया जा सका है. बांकी बचे 1,646 मदरसों में से केवल 339 मदरसों की फाइल जिला शिक्षा पदाधिकारी से जांच उपरांत मदरसा बोर्ड द्वारा विभाग को भेज दिया गया.
लेकिन इसके बाद भी 2015 से अभी तक इस पर कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की गई. इससे मदरसा बोर्ड के लोग वंचित रह गए. जिससे हजारों शिक्षक और कर्मियों के साथ उनके पूरे परिवार के सामने अब भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को पुलिस ने खदेड़ा
मदरसा बोर्ड के शिक्षकों को जब पुलिस ने रोड से हटाना चाहा तो पुलिस और शिक्षकों के बीच काफी झड़प हुई. जिसके बाद मजिस्ट्रेट के निर्देश पर मदरसा बोर्ड के शिक्षकों को पुलिस ने वहां से खदेड़ दिया. वहीं मदरसा बोर्ड के शिक्षकों ने कहा कि अगर हम लोगों का अभी काम नहीं होता है तो फिर कभी नहीं होगा. इसलिए हम लोग फिर आंदोलन करेंगे.