पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है राजनीतिक गतिविधियां काफी बढ़ गई है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बाद महागठबंधन से रालोसपा ने भी अपना नाता तोड़ा दिया है और बसपा के साथ एक नया गठबंधन बनाया है. इसमें जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) भी शामिल हुई है. वहीं, इसी बीच मंगलवार को रालोसपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद राबड़ी देवी के सरकारी आवास पहुंचे, जहां उन्होंने तेजस्वी यादव से करीब 5 घंटे तक मुलाकात की है.
RLSP नेता माधव आनंद ने की तेजस्वी यादव से मुलाकात
वहीं, मुलाकात के बाद जब माधव आनंद बाहर निकले तो ईटीवी के कैमरे से मुंह छुपाने लगे. मुलाकात पर सवाल पूछने जाने पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव से मेरे व्यक्तिगत संबंध है, जब भी दिल्ली से पटना आता हूं तेजस्वी यादव से मुलाकात करता हूं आपको खबर चलानी है तो आप खबर चलाइए मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है सभी को पता है कि मैं यहां मिलने आया हूं उपेंद्र कुशवाहा यह बात जानते हैं.
तेजस्वी ने मुलाकात के लिए बुलाया था- माधव आनंद
माधव आनंद ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से तेजस्वी यादव मुलाकात के लिए बुला रहे थे, इसलिए आज मुलाकात करने आया हुं, उन्होंने कहा कि यह घर उनका भी है जब भी मन करता है वे मुलाकात करने चले आते हैं.