ETV Bharat / state

तेजस्वी तबतक मुख्यमंत्री नहीं बन सकते जबतक वह सवर्णों का आशीर्वाद प्राप्त न कर लें: RLSP

तेजस्वी यादव धन्यवाद यात्रा को लेकर रालोसपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि तेजस्वी तबतक मुख्यमंत्री नहीं बन सकते जबतक वह सवर्णों का आशीर्वाद प्राप्त न कर लें. सवर्ण समाज तेजस्वी के साथ नहीं है.

Madhav Anand statement
Madhav Anand statement
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 8:22 PM IST

नई दिल्ली: रालोसपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने तेजस्वी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव धन्यवाद यात्रा निकालें या किसी भी तरह की यात्रा निकालें. ऐसा करना उनकी अपनी व्यक्तिगत सोच हो सकती है या पार्टी की रणनीति हो सकती है लेकिन कोई फायदा नहीं होगा. जनता उनकी बात सुनेगी नहीं.

तेजस्वी को सवर्ण समाज का साथ नहीं
'राजद का जो परंपरागत वोट बैंक है उसमें सेंधमारी हो चुकी है. बिहार विधानसभा चुनाव में रालोसपा, AIMIM, बीएसपी गठबंधन को यादव, मुस्लिम समाज का काफी वोट मिला था. उन्होंने कहा कि तेजस्वी तबतक मुख्यमंत्री नहीं बन सकते जबतक वह सवर्णों का आशीर्वाद प्राप्त न कर लें. सवर्ण समाज तेजस्वी के साथ नहीं है. इस समाज को अपने तरफ करने के लिये राजद को खास रणनीति बनानी होगी.'- माधव आनंद, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव

बता दें कि मकर संक्रांति के बाद राजद की धन्यवाद यात्रा शुरू होगी. बिहार चुनाव में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव में कुल 75 सीट जीती है. वहीं तेजस्वी यह भी बोल चुके हैं कि बिहार में एनडीए सरकार ज्यादा दिन नहीं चल पायेगी और 2021 में फिर से विधानसभा चुनाव होंगे.

माधव आनंद का बयान

ये भी पढ़ें - बिहार में कोरोना वैक्सीन: बोले CM नीतीश- पहले दौर में 50+ उम्र वालों का किया जाएगा टीकाकरण

तेजस्वी करेंगे आभार व्यक्त
बता दें धन्यवाद यात्रा के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव राजद वोटर्स को बेहतर समर्थन देने के लिये आभार व्यक्त करेंगे. आने वाले समय में किसी भी चुनाव के लिये समर्थन भी मांगेंगे. तेजस्वी राजद कार्यकर्ताओं को मध्यावधि चुनाव के लिये तैयार रहने के लिये बोल चुके हैं. राजद ने आरोप लगाया था कि बिहार चुनाव में प्रशासन के मदद से राजद के कई विधायकों को हरवाया गया. धन्यवाद यात्रा के दौरान तेजस्वी जनता से बतायेंगे कि उनके प्रत्याशियों हरवाकर बिहार में जबरदस्ती एनडीए सरकार बना दी गयी.

नई दिल्ली: रालोसपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने तेजस्वी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव धन्यवाद यात्रा निकालें या किसी भी तरह की यात्रा निकालें. ऐसा करना उनकी अपनी व्यक्तिगत सोच हो सकती है या पार्टी की रणनीति हो सकती है लेकिन कोई फायदा नहीं होगा. जनता उनकी बात सुनेगी नहीं.

तेजस्वी को सवर्ण समाज का साथ नहीं
'राजद का जो परंपरागत वोट बैंक है उसमें सेंधमारी हो चुकी है. बिहार विधानसभा चुनाव में रालोसपा, AIMIM, बीएसपी गठबंधन को यादव, मुस्लिम समाज का काफी वोट मिला था. उन्होंने कहा कि तेजस्वी तबतक मुख्यमंत्री नहीं बन सकते जबतक वह सवर्णों का आशीर्वाद प्राप्त न कर लें. सवर्ण समाज तेजस्वी के साथ नहीं है. इस समाज को अपने तरफ करने के लिये राजद को खास रणनीति बनानी होगी.'- माधव आनंद, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव

बता दें कि मकर संक्रांति के बाद राजद की धन्यवाद यात्रा शुरू होगी. बिहार चुनाव में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव में कुल 75 सीट जीती है. वहीं तेजस्वी यह भी बोल चुके हैं कि बिहार में एनडीए सरकार ज्यादा दिन नहीं चल पायेगी और 2021 में फिर से विधानसभा चुनाव होंगे.

माधव आनंद का बयान

ये भी पढ़ें - बिहार में कोरोना वैक्सीन: बोले CM नीतीश- पहले दौर में 50+ उम्र वालों का किया जाएगा टीकाकरण

तेजस्वी करेंगे आभार व्यक्त
बता दें धन्यवाद यात्रा के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव राजद वोटर्स को बेहतर समर्थन देने के लिये आभार व्यक्त करेंगे. आने वाले समय में किसी भी चुनाव के लिये समर्थन भी मांगेंगे. तेजस्वी राजद कार्यकर्ताओं को मध्यावधि चुनाव के लिये तैयार रहने के लिये बोल चुके हैं. राजद ने आरोप लगाया था कि बिहार चुनाव में प्रशासन के मदद से राजद के कई विधायकों को हरवाया गया. धन्यवाद यात्रा के दौरान तेजस्वी जनता से बतायेंगे कि उनके प्रत्याशियों हरवाकर बिहार में जबरदस्ती एनडीए सरकार बना दी गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.