पटना: दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीते और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित 8 नवनिर्वाचित विधान परिषदों ने आज विधान परिषद में शपथ ग्रहण किया. शपथ लेने के बाद मदन मोहन झा ने निर्वाचन क्षेत्र के शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि शिक्षकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा और उनके मुद्दे को लेकर लगातार संघर्ष करूंगा.
'इस सरकार में प्रताड़ित हैं शिक्षक'
मदन मोहन झा ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की समस्या बहुत जटिल है. नियोजित शिक्षक और वित्त रहित शिक्षक सहित संस्कृत और मदरसा के शिरक्ष खासे परेशान हैं. किसी की सुनी नहीं जा रही है. इस सरकार में सभी शिक्षक प्रताड़ित होते रहे हैं. उन्होंने कहा कि जबतक शिक्षकों को उनका मान-मर्यादा लौटाया नहीं जाएगा, जबतक प्रदेश का विकास संभव नहीं हैं.
'शिक्षकों का हो सम्मान'
झा ने कहा कि शिक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण विभाग कोई नहीं है. इस मंत्रालय का जिम्मा ऐसे व्यक्ति को दिया जाना चाहिए, जो कि शिक्षकों का सम्मान करे, उनकी जायज मांगों को पूरी करने की इच्छाशक्ति रखता हो और छात्र का आगे बढ़ा सके.