ETV Bharat / state

जनता के सवालों से भाग रहे हैं सत्ता में बैठे लोग- मदन मोहन झा

प्रधानमंत्री के रैली को लेकर भी मदन मोहन झा ने तंज कसा और कहा कि प्रधानमंत्री को बिहार में जरूर आना चाहिए. लेकिन उन्हें यह भी जवाब देना चाहिए कि जो वायदे उन्होंने किया था उसका क्या हुआ.

cov
cov
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 2:00 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच लगातार बयानबाजी हो रही है. आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि सत्तापक्ष के बाद कोई एजेंडा नहीं है और यही कारण है कि वो सिर्फ भ्रष्टाचार का आरोप महागठबंधन के नेताओं पर लगा रहे हैं.

मदन मोहन झा ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों ने 15 साल तक बिहार के लिए क्या किया है. इसका जवाब वो नहीं दे रहे हैं. जनता जब सवाल पूछ रही है, सवाल का जवाब देने से सत्ता में बैठे लोग भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है तो यह महागठबंधन के नेताओं पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'एनडीए के लोग काफी घबरा गए हैं'
प्रधानमंत्री के रैली को लेकर भी मदन मोहन झा ने तंज कसा और कहा कि प्रधानमंत्री को बिहार में जरूर आना चाहिए लेकिन उन्हें यह भी जवाब देना चाहिए कि जो वायदे उन्होंने किया था उसका क्या हुआ. उन्होंने कहा कि झूठ के पुलिंदे को उन्हें खोलना चाहिए. साथ ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की रैली बिहार में हो रही है. कहीं ना कहीं इससे एनडीए के लोग काफी घबरा गए हैं.

इनकम टैक्स विभाग कर रही कार्रवाई
वहीं, कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में आईटी रेड की घटना को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कार्यालय में नहीं कार्यालय से बाहर किसी अन्य लोगों के गाड़ी में रुपये पकड़े गए हैं. वैसे यह विभाग का मामला है. इनकम टैक्स विभाग कार्रवाई कर रही है.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच लगातार बयानबाजी हो रही है. आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि सत्तापक्ष के बाद कोई एजेंडा नहीं है और यही कारण है कि वो सिर्फ भ्रष्टाचार का आरोप महागठबंधन के नेताओं पर लगा रहे हैं.

मदन मोहन झा ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों ने 15 साल तक बिहार के लिए क्या किया है. इसका जवाब वो नहीं दे रहे हैं. जनता जब सवाल पूछ रही है, सवाल का जवाब देने से सत्ता में बैठे लोग भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है तो यह महागठबंधन के नेताओं पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'एनडीए के लोग काफी घबरा गए हैं'
प्रधानमंत्री के रैली को लेकर भी मदन मोहन झा ने तंज कसा और कहा कि प्रधानमंत्री को बिहार में जरूर आना चाहिए लेकिन उन्हें यह भी जवाब देना चाहिए कि जो वायदे उन्होंने किया था उसका क्या हुआ. उन्होंने कहा कि झूठ के पुलिंदे को उन्हें खोलना चाहिए. साथ ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की रैली बिहार में हो रही है. कहीं ना कहीं इससे एनडीए के लोग काफी घबरा गए हैं.

इनकम टैक्स विभाग कर रही कार्रवाई
वहीं, कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में आईटी रेड की घटना को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कार्यालय में नहीं कार्यालय से बाहर किसी अन्य लोगों के गाड़ी में रुपये पकड़े गए हैं. वैसे यह विभाग का मामला है. इनकम टैक्स विभाग कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.