ETV Bharat / state

रामविलास के बयान पर कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा- 'परिवारिक आदमी हैं, पुत्र मोह में हैं'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आलाकमान का निर्देश सभी को मानना पड़ता है. इसलिए जो चिराग पासवान कहेंगे वह लोग मानेंगे.

मदन मोहन झा
मदन मोहन झा
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 9:17 AM IST

पटनाः केंद्रीय मंत्री और लोजपा के वरिष्ठ नेता ने गुरुवार को एक बड़ा बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि चिराग जो निर्णय लेंगे उसका समर्थन मैं और पूरी पार्टी करेगी. इस पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने चुटकी लेते हुए कहा कि रामविलास पासवान एक परिवारिक व्यक्ति हैं. इसलिए पुत्र मोह में आ गए होंगे.

'आलाकमान का निर्देश तो मानना ही होता है'
कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि शुरू से ही वह परिवार के आगे नहीं बढ़ पाते और कोई फैसला नहीं ले पाते. लेकिन बतौर पार्टी के रूप में देखा जाए तो चिराग पासवान राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उनकी बातों को सभी को मानना पड़ेगा. रामविलास पासवान पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन अब पार्टी में बतौर एक कार्यकर्ता हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आलाकमान का निर्देश सभी को मानना पड़ता है. इसलिए जो चिराग पासवान कहेंगे वह लोग मानेंगे. यह तो डिसिप्लिन की बात है. हाईकमान का जो फैसला होता है वह सभी को मानना होता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार ने बेटियों के अरमानों को पंख दिया: आरसीपी सिंह

क्या बोले थे रामविलास पासवान
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री और लोजपा के वरिष्ठ नेता रामविलास पासवान ने कहा था कि एनडीए में रहना है या महागठबंधन में जाना है, इस पर जो भी निर्णय चिराग लेंगे, उसका समर्थन मैं और पूरी पार्टी करेगी. उन्होंने कहा कि चिराग को मालूम है कि पार्टी के लिए क्या सही है और क्या गलत है, इसलिए वह जो भी फैसला लेंगे पार्टी हित में लेंगे.

पटनाः केंद्रीय मंत्री और लोजपा के वरिष्ठ नेता ने गुरुवार को एक बड़ा बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि चिराग जो निर्णय लेंगे उसका समर्थन मैं और पूरी पार्टी करेगी. इस पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने चुटकी लेते हुए कहा कि रामविलास पासवान एक परिवारिक व्यक्ति हैं. इसलिए पुत्र मोह में आ गए होंगे.

'आलाकमान का निर्देश तो मानना ही होता है'
कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि शुरू से ही वह परिवार के आगे नहीं बढ़ पाते और कोई फैसला नहीं ले पाते. लेकिन बतौर पार्टी के रूप में देखा जाए तो चिराग पासवान राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उनकी बातों को सभी को मानना पड़ेगा. रामविलास पासवान पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन अब पार्टी में बतौर एक कार्यकर्ता हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आलाकमान का निर्देश सभी को मानना पड़ता है. इसलिए जो चिराग पासवान कहेंगे वह लोग मानेंगे. यह तो डिसिप्लिन की बात है. हाईकमान का जो फैसला होता है वह सभी को मानना होता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार ने बेटियों के अरमानों को पंख दिया: आरसीपी सिंह

क्या बोले थे रामविलास पासवान
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री और लोजपा के वरिष्ठ नेता रामविलास पासवान ने कहा था कि एनडीए में रहना है या महागठबंधन में जाना है, इस पर जो भी निर्णय चिराग लेंगे, उसका समर्थन मैं और पूरी पार्टी करेगी. उन्होंने कहा कि चिराग को मालूम है कि पार्टी के लिए क्या सही है और क्या गलत है, इसलिए वह जो भी फैसला लेंगे पार्टी हित में लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.