ETV Bharat / state

हिम्मत तो देखिए..! भरी पंचायत में प्रेमिका बोली- 'मेरी इससे शादी करवाओ, नहीं तो दे दूंगी जान' - High Voltage Drama In Naubatpur

पटना के नौबतपुर में अपने आशिक के घर पहुंचकर प्रेमिका ने भरी पंचायत में हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया. प्रेमिका अपनी प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई. जिसके बाद गांव के ही लोगों की उपस्थिति में पास के एक मंदिर में दोनों की शादी करवाई गई (Lover Couple Marriage). पढ़ें पूरी खबर..

आशिक के घर पहुंची प्रेमिका
आशिक के घर पहुंची प्रेमिका
author img

By

Published : May 17, 2022, 11:46 AM IST

पटना: इन दिनों शादी का मौसम चल रहा है और शादी-विवाह का कार्यक्रम भी जोरों पर हो रहा है. इसी बीच राजधानी पटना से सटे नौबतपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. कहा जाता है कि गोनवां गांव के एक शख्स ने शादी का झांसा देकर प्रेमिका के साथ एक साल तक संबध बनाया और जब लड़की ने शादी की बात कही तो युवक ने शादी से इंकार कर दिया. सोमवार की देर रात प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंचकर हाईवोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama In Naubatpur) कर दी. उसके जिद के आगे प्रेमी को झुकना पड़ा और गांव के लोगों की उपस्थिति में दोनों की शादी कराई गई.

ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, लोगों ने पकड़कर करा दी 'जबरिया शादी'

हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद शादी: दरअसल, पूरा मामला नौबतपुर थानाक्षेत्र के गोनवां गांव का है. जहां गांव के ही निर्मल कुमार उर्फ गनौड़ी को बेल्दारिचक रहने वाली भाई की साली बबीता कुमारी से आखें चार हो गया. दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि मौका देख दोनों चोरी-छिपे मिलने लगे. हालांकि बाद में गनौड़ी अपनी प्रेमिका से अलग हो गया. जिसके बाद बेल्दारीचक से प्रेमिका अपने प्रेमी के गांव पहुंची. यहां जब प्रेमी के पिता ने लड़की से उसका परिचय पूछा तो लड़की ने बताई की वह उनके बेटे की प्रेमिका है और उनके बेटे से शादी करने के लिए आई है.

बैठाई गई पंचायत: प्रेमी के घर पर काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्राम चलते रहा. जिसके बाद पंचायत बैठाई गई. जहां प्रेमिका ने शादी करने की जिद ठान ली. उसने कहा कि 'मेरी इससे शादी करवाओ, नहीं तो जान दे दूंगी'. प्रेमिका की जिद को देखते हुए दोनों परिवार की रजामंदी से गांव के ही शिव मंदिर में दोनों की शादी कराई गई. अचानक हुई इस शादी की चर्चा गांव में जोरों पर है. शादी के बाद बबीता कुमारी ने बताया कि "काफी सालों से हम दोनों की बातें फोन के जरिए हो रही थी. कई बार हम लोग मिले भी थे. बाद में शादी से इनकार करने लगा. जिसके कारण यह कदम उठाना पड़ा. इस शादी से में खुश हूं और मैं खुद बालिक हूं."

"गोनवा गांव में दो प्रेमी जोड़े की मंदिर में शादी करने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मिली है. दोनों पक्ष के तरफ से कोई लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."- मो.रफीकुर रहमान, नौबतपुर थानाअध्यक्ष

ये भी पढ़ें-छपरा में प्रेमी युगल की मंदिर में करायी गई शादी, पुलिस वाले बने बाराती

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: इन दिनों शादी का मौसम चल रहा है और शादी-विवाह का कार्यक्रम भी जोरों पर हो रहा है. इसी बीच राजधानी पटना से सटे नौबतपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. कहा जाता है कि गोनवां गांव के एक शख्स ने शादी का झांसा देकर प्रेमिका के साथ एक साल तक संबध बनाया और जब लड़की ने शादी की बात कही तो युवक ने शादी से इंकार कर दिया. सोमवार की देर रात प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंचकर हाईवोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama In Naubatpur) कर दी. उसके जिद के आगे प्रेमी को झुकना पड़ा और गांव के लोगों की उपस्थिति में दोनों की शादी कराई गई.

ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, लोगों ने पकड़कर करा दी 'जबरिया शादी'

हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद शादी: दरअसल, पूरा मामला नौबतपुर थानाक्षेत्र के गोनवां गांव का है. जहां गांव के ही निर्मल कुमार उर्फ गनौड़ी को बेल्दारिचक रहने वाली भाई की साली बबीता कुमारी से आखें चार हो गया. दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि मौका देख दोनों चोरी-छिपे मिलने लगे. हालांकि बाद में गनौड़ी अपनी प्रेमिका से अलग हो गया. जिसके बाद बेल्दारीचक से प्रेमिका अपने प्रेमी के गांव पहुंची. यहां जब प्रेमी के पिता ने लड़की से उसका परिचय पूछा तो लड़की ने बताई की वह उनके बेटे की प्रेमिका है और उनके बेटे से शादी करने के लिए आई है.

बैठाई गई पंचायत: प्रेमी के घर पर काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्राम चलते रहा. जिसके बाद पंचायत बैठाई गई. जहां प्रेमिका ने शादी करने की जिद ठान ली. उसने कहा कि 'मेरी इससे शादी करवाओ, नहीं तो जान दे दूंगी'. प्रेमिका की जिद को देखते हुए दोनों परिवार की रजामंदी से गांव के ही शिव मंदिर में दोनों की शादी कराई गई. अचानक हुई इस शादी की चर्चा गांव में जोरों पर है. शादी के बाद बबीता कुमारी ने बताया कि "काफी सालों से हम दोनों की बातें फोन के जरिए हो रही थी. कई बार हम लोग मिले भी थे. बाद में शादी से इनकार करने लगा. जिसके कारण यह कदम उठाना पड़ा. इस शादी से में खुश हूं और मैं खुद बालिक हूं."

"गोनवा गांव में दो प्रेमी जोड़े की मंदिर में शादी करने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मिली है. दोनों पक्ष के तरफ से कोई लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."- मो.रफीकुर रहमान, नौबतपुर थानाअध्यक्ष

ये भी पढ़ें-छपरा में प्रेमी युगल की मंदिर में करायी गई शादी, पुलिस वाले बने बाराती

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.