पटना: राजधानी में हुई बारिश और जलजमाव से लोगों का जीना मुहाल हो गया था. पानी निकलने से लोगों की जिंदगी पटरी पर आनी शुरू हो गई है. पानी के निकलते ही लोगों को इससे हुई बर्बादी का पता चलने लगा है. इससे लोगों की करोड़ों की संपत्ति खराब हो चुकी है. जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
जलजमाव की वजह से लाखों का नुकसान
सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में शामिल राजेंद्र नगर का हाल यह था कि लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे थे. अब बर्बादी का आलम यह है कि निचले फ्लोर पर रखा सारा समान बर्बाद हो चुका है. यहां स्थित एक अस्पताल में जलजमाव की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है.
मशीनें और दवाएं हो चुकी हैं खराब
अस्पतालकर्मी ने बताया कि यहां की सारी मशीनें और दवाएं खराब हो चुकी हैं. टेबल से लेकर सोफे तक सड़ चुके हैं. इसे फिर से सुचारु रूप से संचालित करने के लिए के मशीनों को ठीक कराना होगा. जिसमें काफी खर्च आएगा.
सरकार से मुआवजे की मांग
लोगों का कहना है कि अगर सरकार की व्यवस्था सही रहती तो न इतनी बर्बाद नहीं होती. न ही उन्हें लाखों का नुकसान उठाना पड़ता. उनकी मांग है कि सरकार को पानी में खराब हुए सामानों का मुआवजा दे सरकार.