ETV Bharat / state

Ramcharitmanas Controversy : शिक्षा मंत्री को सदबुद्धि देने पहुंचे 'भगवान श्रीराम', कहा- 'धर्म की रक्षा करेंगे तभी..'

Ramcharitmanas controversy रामचरितमानस पर विवादित बयान से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का खूब विरोध हो रहा है. पूरे बिहार में BJP महिला मोर्चा की ओर से सुंदरकांड किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर पटना में आयोजित शोभायात्रा में भगवान श्रीराम ने शिक्षा मंत्री को सीख दी. उन्होंने कहा कि-रामचरितमानस हिन्दुओं का धार्मिक ग्रंथ है. इसके बारे में अपशब्द नहीं बोले. क्योंकि आप धर्म की रक्षा करेंगी तभी धर्म आपकी रक्षा करेगा. देखें VIDEO

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 5:49 PM IST

पटना के मसौढ़ी में आयोजित शोभायात्रा में निकाली गई झांकी.

पटनाः हे अज्ञानी मनुष्य, रामचरितमानस पर विवादित बयान (Controversial statement on Ramcharitmanas) देने से क्या मिलेगा ? रामचरितमानस हिन्दुओं का धार्मिक ग्रंथ है. इसपर विवादित बयान से बचें, भगवान पर विश्वास करें, इससे आपका ही कल्याण होगा. क्योंकि धर्मो रक्षति रक्षितः, आप धर्म की रक्षा करेंगे तभी धर्म आपकी रक्षा करेगा. ये बातें भगवान श्रीराम के वेश में कलाकार ने कही. दरअसल, पटना के मसौढ़ी में शोभायात्रा निकाली गई. इसमें भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भगवान हनुमान, माता गौरी सहित कई भगवान की झांकी निकाली गई. जिसमें भगवान ने लोगों को सीख दी है कि रामचरितमानस को विवादित नहीं बताएं.

यह भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Controversy: 'हे श्रीराम शिक्षा मंत्री को सद्बुद्धि दें'...विवादित बयान के विरोध में BJP का सुंदरकांड

"रामचरिमानस सबसे बड़ा धर्म ग्रंथ है. आप किसी भी प्रकार का अपशब्द इसके बारे में नहीं बोलें. क्योंकि किसी भी धर्म के विरोध में बोलना पाप है. भगवान पर विश्वास करें. इससे आपका कल्याण होगा. धर्म की रक्षा करेंगे तभी धर्म आपकी रक्षा करेगा." -भगवान श्रीराम के वेश में शिल्पी

हिन्दु धर्म की रक्षा करने की अपीलः बिहार के शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस पर विवादित बयान से पूरे देश में हो हल्ला मचा है. जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. मंगलवार को पूरे बिहार में शिक्षा मंत्री के विरोध में सुंदरकांड किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर खुद भगवान श्रीराम ने शिक्षा मंत्री को सीख दी. कहा कि रामचरितमानस हिन्दुओं का धार्मिक ग्रंथ है. इसके बारे में विवादित बयान देने से क्या लाभ होगा? भगनाव श्रीराम के अवाले लक्ष्मण, सीता, माता गौरी सभी ने हिन्दु धर्म की रक्षा करने की अपील की.

3000 से अधिक लोग शोभायात्रा में शामिलः मसौढ़ी के धनौती गांव में भगवान श्रीराम-सीता की शोभायात्रा निकाली गई. संयोजक ने बताया कि गांव में हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन चल रहा है. पूरे शहर में 3000 से अधिक लोगों ने शोभायात्रा में भाग लिया है. जिसमें भगवान श्रीराम के वेश में कलाकार ने कहा कि रामचरितमानस मानवों का उत्थान करने वाला ग्रंथ है. रामचरितमानस जैसे पवित्र ग्रंथ पर आप विवादित बयान न दें. भगवान पर विश्वास करें. माता सीता, श्रीकृष्ण, लक्ष्मण ने भी कहा कि धर्मो रक्षति रक्षितः धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ न करे. धर्म हर इंसान की नींव है. जड़ ही उखाड़ देंगे तो आपका भी सर्वनाश हो जायेगा.

3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजनः कार्यक्रम संयोजक नवलेश सिंह ने कहा कि मसौढ़ी के धनौती गांव में हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आज पहले दिन 3000 से अधिक महिलाएं सिर पर कलश लेकर धनौती गांव से मनीचक सूर्यमंदिर तालाब घाट पर जल भरा. जल लेकर फिर मंदिर परिसर तक गाजे-बाजे के साथ झुमते हुए पहुंचे. इस दौरान भगवान श्रीराम की झांकी से माहौल भक्तिमय हो गया. बुधवार को अखंड कीर्तन, जागरण और भंडारा का आयोजन किया जाना है.

पटना के मसौढ़ी में आयोजित शोभायात्रा में निकाली गई झांकी.

पटनाः हे अज्ञानी मनुष्य, रामचरितमानस पर विवादित बयान (Controversial statement on Ramcharitmanas) देने से क्या मिलेगा ? रामचरितमानस हिन्दुओं का धार्मिक ग्रंथ है. इसपर विवादित बयान से बचें, भगवान पर विश्वास करें, इससे आपका ही कल्याण होगा. क्योंकि धर्मो रक्षति रक्षितः, आप धर्म की रक्षा करेंगे तभी धर्म आपकी रक्षा करेगा. ये बातें भगवान श्रीराम के वेश में कलाकार ने कही. दरअसल, पटना के मसौढ़ी में शोभायात्रा निकाली गई. इसमें भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भगवान हनुमान, माता गौरी सहित कई भगवान की झांकी निकाली गई. जिसमें भगवान ने लोगों को सीख दी है कि रामचरितमानस को विवादित नहीं बताएं.

यह भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Controversy: 'हे श्रीराम शिक्षा मंत्री को सद्बुद्धि दें'...विवादित बयान के विरोध में BJP का सुंदरकांड

"रामचरिमानस सबसे बड़ा धर्म ग्रंथ है. आप किसी भी प्रकार का अपशब्द इसके बारे में नहीं बोलें. क्योंकि किसी भी धर्म के विरोध में बोलना पाप है. भगवान पर विश्वास करें. इससे आपका कल्याण होगा. धर्म की रक्षा करेंगे तभी धर्म आपकी रक्षा करेगा." -भगवान श्रीराम के वेश में शिल्पी

हिन्दु धर्म की रक्षा करने की अपीलः बिहार के शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस पर विवादित बयान से पूरे देश में हो हल्ला मचा है. जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. मंगलवार को पूरे बिहार में शिक्षा मंत्री के विरोध में सुंदरकांड किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर खुद भगवान श्रीराम ने शिक्षा मंत्री को सीख दी. कहा कि रामचरितमानस हिन्दुओं का धार्मिक ग्रंथ है. इसके बारे में विवादित बयान देने से क्या लाभ होगा? भगनाव श्रीराम के अवाले लक्ष्मण, सीता, माता गौरी सभी ने हिन्दु धर्म की रक्षा करने की अपील की.

3000 से अधिक लोग शोभायात्रा में शामिलः मसौढ़ी के धनौती गांव में भगवान श्रीराम-सीता की शोभायात्रा निकाली गई. संयोजक ने बताया कि गांव में हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन चल रहा है. पूरे शहर में 3000 से अधिक लोगों ने शोभायात्रा में भाग लिया है. जिसमें भगवान श्रीराम के वेश में कलाकार ने कहा कि रामचरितमानस मानवों का उत्थान करने वाला ग्रंथ है. रामचरितमानस जैसे पवित्र ग्रंथ पर आप विवादित बयान न दें. भगवान पर विश्वास करें. माता सीता, श्रीकृष्ण, लक्ष्मण ने भी कहा कि धर्मो रक्षति रक्षितः धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ न करे. धर्म हर इंसान की नींव है. जड़ ही उखाड़ देंगे तो आपका भी सर्वनाश हो जायेगा.

3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजनः कार्यक्रम संयोजक नवलेश सिंह ने कहा कि मसौढ़ी के धनौती गांव में हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आज पहले दिन 3000 से अधिक महिलाएं सिर पर कलश लेकर धनौती गांव से मनीचक सूर्यमंदिर तालाब घाट पर जल भरा. जल लेकर फिर मंदिर परिसर तक गाजे-बाजे के साथ झुमते हुए पहुंचे. इस दौरान भगवान श्रीराम की झांकी से माहौल भक्तिमय हो गया. बुधवार को अखंड कीर्तन, जागरण और भंडारा का आयोजन किया जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.