ETV Bharat / state

'लॉकडाउन का दिखा बड़ा असर, बिहार में कम हुई कोरोना की रफ्तार' - corana virus in patna

बिहार में कोरोना की रफ्तार में कुछ कमी देखी गयी है. कोरना से मरने वालों की संख्या में भी कमी देखी गई है. साथ ही राज्य में जांच अभियान युद्धस्तर पर जारी है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

-bihar-corona-casesc
-bihar-corona-cases
author img

By

Published : May 8, 2021, 8:26 PM IST

पटना: कोरोना वायरस की लहर ने सरकार की नींद उड़ा कर रख दी है. आम लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. बिहार में सख्ती और फिर उसके बाद लॉकडाउन ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. संक्रमण के रफ्तार पर ब्रेक लगी है और स्वास्थ विभाग पर धीरे-धीरे मरीजों का दबाव कम हो रहा है.

बिहार में हर रोज एक लाख से ज्यादा लोगों की जांच हो रही है और संक्रमितओं की संख्या 15000 के इर्द-गिर्द पिछले कई दिनों से स्थिर है. लॉकडाउन ने भी असर दिखाना शुरू कर दिया है और पिछले 2 दिनों से आंकड़ों में कमी आई है. 7 मई को जहां 13466 संक्रमित सामने आए थे. वहीं 14 मई को आंकड़ों में कमी आई है और 13000 के आसपास संक्रमित जांच में पाए गए हैं.

देखें रिपोर्ट.

'सरकार ने ली राहत की सांस'
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि हम पिछले कुछ दिनों से लगातार पाबंदी बढ़ा रहे थे, जब कोई विकल्प सामने नहीं दिखा तब लॉकडाउन किया गया और पिछले 1 सप्ताह से आंकड़ों में उछाल नहीं है. दो-तीन दिनों से संख्या में कमी भी दर्ज की जा रही है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी आंकड़ों में कमी आएगी और कोरोना पर हम जल्द ही काबू पा लेंगे.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: 18 साल से ऊपर वाले रहें तैयार, कल से लगेगा कोरोना का टीका

6 मई को 15126 संक्रमित सामने आए थे. 5 मई को 14836 संक्रमित सामने आए थे. 4 मई को यह संख्या 14794 थी. 3 मई को 11407 संक्रमित सामने आए थे. 2 मई को संक्रमितों की संख्या 13534 थी और 1 मई को संक्रमित लोगों की संख्या 13779 थी.

तारीखसंक्रमितों की संख्या
1 मई13779
2 मई13534
3 मई11407
4 मई14794
5 मई14836
6 मई15126

पटना: कोरोना वायरस की लहर ने सरकार की नींद उड़ा कर रख दी है. आम लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. बिहार में सख्ती और फिर उसके बाद लॉकडाउन ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. संक्रमण के रफ्तार पर ब्रेक लगी है और स्वास्थ विभाग पर धीरे-धीरे मरीजों का दबाव कम हो रहा है.

बिहार में हर रोज एक लाख से ज्यादा लोगों की जांच हो रही है और संक्रमितओं की संख्या 15000 के इर्द-गिर्द पिछले कई दिनों से स्थिर है. लॉकडाउन ने भी असर दिखाना शुरू कर दिया है और पिछले 2 दिनों से आंकड़ों में कमी आई है. 7 मई को जहां 13466 संक्रमित सामने आए थे. वहीं 14 मई को आंकड़ों में कमी आई है और 13000 के आसपास संक्रमित जांच में पाए गए हैं.

देखें रिपोर्ट.

'सरकार ने ली राहत की सांस'
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि हम पिछले कुछ दिनों से लगातार पाबंदी बढ़ा रहे थे, जब कोई विकल्प सामने नहीं दिखा तब लॉकडाउन किया गया और पिछले 1 सप्ताह से आंकड़ों में उछाल नहीं है. दो-तीन दिनों से संख्या में कमी भी दर्ज की जा रही है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी आंकड़ों में कमी आएगी और कोरोना पर हम जल्द ही काबू पा लेंगे.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: 18 साल से ऊपर वाले रहें तैयार, कल से लगेगा कोरोना का टीका

6 मई को 15126 संक्रमित सामने आए थे. 5 मई को 14836 संक्रमित सामने आए थे. 4 मई को यह संख्या 14794 थी. 3 मई को 11407 संक्रमित सामने आए थे. 2 मई को संक्रमितों की संख्या 13534 थी और 1 मई को संक्रमित लोगों की संख्या 13779 थी.

तारीखसंक्रमितों की संख्या
1 मई13779
2 मई13534
3 मई11407
4 मई14794
5 मई14836
6 मई15126
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.