पटना: कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है. वहीं, इस लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की जाती है. फिर भी जिले में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए अक्षय तृतीया के मौके पर गंगा किनारे हजारों महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
हजारों श्रद्धालुओं की लगी भीड़
बता दें कि, रविवार को अक्षय तृतीया के मौके पर हजारों महिला श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा नदी में स्नान और पूजा करने पहुंची. गाय घाट पर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग दोनों का पालन नहीं किया गया. श्रद्धालुओं की भीड़ की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से घर जाने की अपील की तो किसी ने भी पुलिस की बात नहीं मानी. पुलिस ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की तो श्रद्धालुओं ने उसका भी पालन नहीं किया.
भीड़ में स्थानीय जनप्रतिनिधी भी शामिल
इस भीड़ में महिला श्रद्धालु के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल थी. वार्ड नंबर-30 की निगम पार्षद कावेरी सिंह ने इस मौके पर कहा कि हम सब गंगा में स्नान कर पूजा करने आए हैं. कोई गलती नहीं किया है. हम लापरवाही भी नहीं बरत रहे हैं. दूसरे लोगों की गलती के कारण राज्य में कोरोना मरीज की संख्या बढ़ी है.