पटना: पूरे शहर में लॉक डाउन का पालन हो रहा है. पटना जंक्शन पर लोगों की जहां भयंकर भीड़ हुआ करती थी, वहां आज लॉक डाउन की वजह से एक भी इंसान नहीं दिख रहा है. लॉक डाउन की स्थिति में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ सभी मुख्य दरवाजों को बंद कर दिया गया है. जगह-जगह सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं. ताकि कोई भी व्यक्ति स्टेशन एंट्री गेट तक ना पहुंच पाए.
पटना आने वाली या जाने वाली सभी ट्रेनें बंद हैं. जहां एक दो लोग जंक्शन पर जमा दिख रहे हैं. प्रशासन उसे घर भेज रहा है और जगह को खाली कराया जा रहा है. साथ ही जंक्शन को सील कर दिया गया है. वहीं, जगह-जगह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़कब किया जा रहा है. इसके साथ ही जो भी व्यक्ति जंक्शन के तरफ आ रहा हैं, उसे पुलिस कड़ी मुस्तैदी के साथ वहां से हटा रही है. उन्हें मना कर रही है कि लॉक डाउन लगा हुआ है, आप घरों से बाहर न निकलें.
भारत में 11 की मौत
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर पूरा भारत जूझ रहा है. इससे बचने के लिए केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार राज्य सरकार भी अपने हर जिले में लॉक डाउन लागू की हुई है. ताकि इस भयंकर महामारी से लोगों को बचाया जा सके. मालूम हो कि भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. वहीं, बिहार की बात करें तो अभी तक 3 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जिसमें 1 की मौत हो गई है.