पटना: पटना नगर निगम के दो वार्डों के निवासी इन दिनों पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. दरअसल, निगम के वार्ड संख्या 61 और 51 के बोरिंग खराब होने के चलते स्थानीय लोगों को दिक्कतों को सामाना करना पड़ रहा है. वहीं, इन दोनों वार्ड के पार्षदों का कहना है कि बोरिंग खराब होने की सूचना, संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है. जल्द ही बोरिंग की मरम्मत कर उसे फिर से चालू कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: पटना: निगम की एक और योजना अटकी, कागजों में ही सिमटकर रह गई 'स्मार्ट वाटर सप्लाई'
लोगों की परेशानियों को देखते हुए पटना नगर निगम इन इलाकों में टैंकर के जरिए पानी पहुंचा रहा है. बोरिंग खराब होने के चलते स्थानीय लोगों का आक्रोश निगम के खिलाफ पनप रहा है. लोगों का कहना है कि आए दिन पारा चढ़ता जा रहा है. जिस कारण पानी की खपत बढ़ गई है. बोरिंग खराब होने के कारण दिक्कत काफी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द बोरिंग की मरम्मत नहीं की गई तो वे प्रदर्शन करेंगे.