पटना: बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए 'लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास' (Lok Janshakti Party Ramvilas) की ओर से बिहार बचाओ मार्च निकाला जाएगा. इसको लेकर पार्टी की ओर से 15 फरवरी को महामहिम राज्यपाल फागू चौहान को ज्ञापन सौंपा जाएगा. लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है. उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान स्थिति लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा स्थल से राजभवन तक 'बिहार बचाओ मार्च' निकाला जाएगा. इसका नेतृत्व लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान करेंगे.
पूर्व विधायक राजू तिवारी ने कहा कि आज बिहार की पूरी व्यवस्था चरमरा गई है. चारों ओर त्राहिमाम और निराशा की स्थिति है. लेकिन स्थिति में सुधार के प्रति न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ना ही उनके नेतृत्व में काम कर रहा प्रशासनिक तंत्र ही अपेक्षित भूमिका निभा रहा है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का आरोप है कि राज्य में सत्तारूढ़ नीतीश सरकार सभी मोर्चे पर पूरी तरह से विफल साबित हुई है. सरकार की नाकामी और प्रदेश में कुशासन की स्थिति के प्रति अपना विरोध प्रकट करने के लिए हम लोग 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान से 'बिहार बचाओ मार्च' निकालेंगे.
राजू तिवारी ने आरोप लगाया कि राज्य में अपराध की स्थिति चरम पर है. हत्या, लूट, बलात्कार और चोरी की घटनाओं रुकने का नाम नहीं ले रही है. पटना के गायघाट सेल्टर होम में दुराचार की शर्मनाक घटना इस बात की गवाही देती है कि राज्य सरकार ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड से कोई सबक नहीं लिया है. दलितों पर अत्याचार बढ़ रहा है. राज्य के कई जिलों में दलित बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई है जो कि चिंता की बात है.
लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जहरीली शराब से लगातार कई जिलों में हुई मौत से सरकार कि शराबबंदी नीति पर सवाल खड़ा हो रहा है. कहीं ना कहीं राज्य सरकार शराब बंदी कानून के नाम पर माफियाओं को संरक्षण और गरीबों को प्रताड़ना झेलना पड़ रहा है. प्रदेश में किसानों को खाद के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है. केंद्र से पर्याप्त आवंटन के बावजूद इसकी कालाबाजारी हो रही है. स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाई नहीं हो रही है. शैक्षणिक सत्र विलंब से चल रहे हैं. वहीं, बड़ी संख्या में शिक्षकों की मांग को अनसुना किया जा रहा है.
राजू तिवारी ने कहा कि बेरोजगारी दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कोई उपाय नहीं किया जा रहा है. इसके उलट परीक्षा में धांधली का विरोध करने उतरे छात्रों पर पुलिस चयन किया गया है. पंचायतों में वर्षों तक निशुल्क सेवा देने वाले पंचायत सचिवों की सेवा समाप्त करने और आशा और ममता दीदी के लंबित मांगों को पर भी सरकार द्वारा विचार नहीं किया जाना उसकी परिचायक है. इन सभी विषयों को लेकर लोजपा रामविलास अपना संघर्ष जारी रखेगी. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के अपने मिशन को पूरी तरह से कार्य रूप देने पर खामोश नहीं बैठेगी.
यह भी पढ़ें - LJPR नीतीश सरकार की नीतियों का करेगी विरोध, 15 फरवरी को निकालेगी आक्रोश मार्च
यह भी पढ़ें - 'जिस JDU का बिहार में ही कोई अस्तित्व नहीं रहा, वो UP में क्या कमाल करेगी'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP