पटना : बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस ने जमकर लाठी चार्ज किया. इस दौरान बीजेपी के एक कार्यकर्ता की मौत भी हुई है. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सांसद चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सत्ता के अहंकार में चूर मुख्यमंत्री जी की पुलिस ने बिहारियों के हक और अधिकार के लिए लड़ रहे भाजपा के निहत्थे कार्यकर्ता की जान ले ली.
ये भी पढ़ें- Bihar Raj Bhavan March : लाठीचार्ज के विरोध में विजय सिन्हा का धरना, कल राजभवन मार्च का ऐलान
''बताइए ना नीतीश कुमार जी इस कार्यकर्ता का क्या कसूर है? यह बिहार में अघोषित आपातकाल नहीं तो और क्या है? मैं विजय सिंह के दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करता हूं. साथ ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की शोक संतृप्त परिजनों को धैर्य और दुख सहने का शक्ति प्रदान करें.''- चिराग पासवान, सांसद, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास
चिराग के निशाने पर नीतीश-तेजस्वी : चिराग पासवान ने जमकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह तानाशाही सरकार है. हम शुरू से कहते रहे हैं कि जनता से कोई मतलब नहीं है. शिक्षक नियमावली को लेकर सड़क पर उतरने वाले शिक्षकों के साथ भी जिस तरह का व्यवहार राज्य सरकार ने किया है, जिस तरह से लाठी चार्ज करवाया है, जनता सब कुछ देख रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जो सड़क पर उतरकर जनहित के मुद्दे को उठा रहे थे, उनका क्या कसूर था? नीतीश कुमार को इसका जवाब देना होगा.
जनता देख रही है, समय पर मिलेगा फल : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष ने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है. समय आने पर यह जनता उनसे जवाब जरूर मांगेगी. हम शुरू से कहते रहे हैं कि यह सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. नीतीश कुमार पूरी तरह से तानाशाह हो गए हैं. बेकसूर पर लाठियां चला रहे हैं. जनता सब कुछ देख रही है कि आखिर समय आ ही गया है, अब इनका पतन होना निश्चित है. उन्होंने कहा कि जिस तरह काम नीतीश कुमार कर रहे हैं, निश्चित तौर पर उसका फल भी बहुत जल्द मिलने वाला है.