पटना: पटना में मंगलवार को हुई छात्रा अनामिका की हत्या के बाद आज मंगलवार को उनके परिजनों से जहानाबाद के पूर्व सांसद और लोजपा (आर) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह ने मुलाकात की. मृत छात्रा के काजीचक स्थित घर पहुंचे एलजेपीआर नेता ने परिवारों वालों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में अराजकता का माहौल है. नीतीश कुमार जंगलराज के साथ एक बार फिर सरकार चला रहे हैं.
पटना में परिजनों से मिले एलजेपीआर नेता : पूरे बिहार में नीतीश के शासन काल में रोजाना दिनदहाड़े सड़कों पर हत्याएं हो रही है. बिहार के हर कोई लोग इस सरकार से त्रस्त हो चुके हैं. मसौढ़ी की छात्रा के हत्या की घटना होने के 30 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. ऐसे में सुशासन की सरकार के लोगों को शर्म आनी चाहिए. जहां पर बेटी बचाओ की नारे तो लगते हैं और महिला सम्मान की बात तो करते हैं, लेकिन उनके शासन काल में जितनी महिलाओं के साथ घटना घटी है. वह किसी के साथ नहीं घटी है.
थानाध्यक्ष पर अविलंब कार्रवाई हो: उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ऐसे में इस सरकार को संवेदनाएं मर गई है. उन्होंने मसौढ़ी के थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुंडों का संरक्षण करने वाला थाना प्रभारी है. जमीन की दलाली करते हैं. इसे अपराध को खत्म करने से कोई मतलब नहीं है. ऐसे थानाध्यक्ष पर अविलंब कार्रवाई होनी चाहिए.
"चिराग पासवान ने इस घटना में अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए डीजीपी से और हम भी चीफ सेक्रेटरी से मांग करते हैं कि जल्द ही इस पर एक्शन लिया जाए. मसौढ़ी थानाध्यक्ष को वहां से निलंबन की कार्रवाई की जाए. मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और आश्रितों को नौकरी दिया जाए." -डॉ अरुण कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, एलजेपीआर
ये भी पढ़ें
Watch : देखिए किस तरह पटना में छात्रा को सरेआम मारी गोली, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
मसौढ़ी में मुकेश के परिजनों से मिले पप्पू यादव, बोले- 'जमीन, शराब और बालू के लिए हो रही है हत्याएं'