पटना: शुक्रवार यानी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का 71वां जन्मदिन है. इस मौके पर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. एनडीए (NDA) की सहयोगी एलजेपी (LJP) भी उनका जन्मदिन मनाएगी. केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) की मौजूदगी में कार्यकर्म आयोजित होगा.
ये भी पढ़ें: 'चिराग NDA का हिस्सा नहीं, अगर साथ होते तो पारस की जगह केंद्रीय मंत्री बनते'
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'कल देश के यशस्वी प्रधानसेवक आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिवस है. एलजेपी ने दिल्ली स्थित केन्द्रीय कार्यालय सह केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार जी के आवास 18, डॉ राजेन्द्र प्रसाद रोड, नई दिल्ली में सुबह 11.00 बजे प्रधानमंत्री का जन्मदिवस को सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.'
श्रवण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को होने वाले आयोजन में आवास के बाहर मंदिर में पशुपति कुमार पारस के द्वारा गरीबों को भोजन और पौधारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा. केन्द्रीय कार्यालय के अन्दर भव्य तरीके से तैयारी की जाएगी जिसमें हमारे सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहेगें, जिसमें प्रधानमंत्री का जन्मदिन केक काटकर और एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कल के शुभ योग में प्रधानमंत्री का जन्मदिन और भगवान विश्वकर्मा पूजा एक साथ है.
ये भी पढ़ें: 'चिराग अपनी गलतियों के लिए प्रायश्चित करें तो साथ आने पर विचार करूंगा'
एलजेपी प्रवक्ता ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी प्राचीन भारत के पहले सिविल इंजीनियर थे और आदरणीय प्रधानमंत्री आज के आधुनिक भारत के सबसे शक्तिशाली और समृद्ध गौरवशाली भारत के सिविल इंजीनियर हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की गरिमा एवं गौरव बढ़ा है. हमें विश्वास है कि आगे यह निरन्तर बढ़ता रहेगा.
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हमलोग ईश्वर से कामना करगें कि प्रधानमंत्री दीघार्यु हों, उनको लम्बा जीवन मिले, जिससे हम भारत के लोगों को प्रधानमंत्री का इसी तरह से स्नेह और प्यार मिलता रहे और विकास की गाथा अनवरत उनके नेतृत्व में चलती रहे.