पटना: सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. प्रदेश में लगभग सभी सियासी दल सुशांत के परिजनों को न्याय दिलाने की बात कह रहे हैं. इसी क्रम में लोजपा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पटना कॉलेजिएट ग्राउंड परिसर में अनोखे तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया.
![भैंस के साथ विरोध-प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-vis-ljp-pkg-bh10018_10082020140417_1008f_01015_217.jpg)
दरअसल, लोजपा के कार्यकर्ताओं ने सुशांत को न्याय दिलाने की मांग करते हुए भैंस के ऊपर बैठकर प्रदर्शन किया. इस तरह के विरोध-प्रदर्शन को लेकर लोजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि भैंस यमराज का स्वरूप माना जाता है. सुशांत को न्याय दिलाने के लिए वे इस तरह का विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर कार्यकर्ता घंटो महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.
भैंस की सींग पर लगया रिया चक्रवर्ती की तस्वीर
कॉलेजिएट ग्राउंड में भैंस के साथ विरोध कर रहे लोजपा कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार और फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रव्रर्ती के खिलाफ घंटो नारेबाजी भी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भैंस की सींग पर रिया चक्रवर्ती और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की तस्वीर भी लगाई. लोजपा कार्यकर्ताओं ने सुशांत मामले में मुंबई पुलिस का बिहार पुलिस को जांच में सहयोग नहीं देने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
![भैंस की सींग में लगा हुआ महाराष्ट्र की सीएम की तस्वीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-vis-ljp-pkg-bh10018_10082020140424_1008f_01015_613.jpg)
महाराष्ट्र सरकार को दी चेतावनी
लोजपा नेता कृष्ण कुमार कल्लू ने महाराष्ट्र सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कहा कि यह केवल सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन है. अगर महाराष्ट्र सरकार आने वाले दिनों में अपना रवैया नहीं बदलती है, तो आगे और भी उग्र विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा. इस मौके पर लोजपा के दर्जनों कार्यकर्ता महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.