पटना: नीतीश सरकार आज 22 मार्च को बिहार दिवस (Bihar Day on 22 March) मना रही है. यह कार्यक्रम 22 से लेकर 24 मार्च तक चलेगा. वहीं, बिहार दिवस मनाये जाने पर लोजपा (R) प्रवक्ता चंदन सिंह (Ljp spokesperson Chandan Singh on Bihar Diwas) ने नीतीश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि बिहार का स्वर्णिम इतिहास होने के बावजूद प्रदेश की स्थिति दयनीय है. इस सरकार में हमारा प्रदेश पलायन के मामले में, बेरोजगारी में और अपराध में नंबर एक पर है. बिहार में लगातार जहरीली शराब से मौत हो रही है. ऐसे में नीतीश कुमार को बिहार की गद्दी से हटा देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- 'मैं अपने हक की लड़ाई लड़ रहा हूं, NDA में रहकर आगे भी संघर्ष करता रहूंगा'
लोजपा प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार एक लाख की आबादी पर बिहार के अस्पताल में महज 7 बेड उपलब्ध हैं. ऐसे में बिहारी कैसे गर्व कर सकता है. बिहार में महज 2 या 3 दिन का बिहार दिवस मनाने से बिहार पर गर्व नहीं किया जा सकता. सबको साथ में लेकर विचार विमर्श के साथ बिहार के लिए काम करने की जरूरत है. क्या हम ऐसे बिहार पर गर्व कर सकते हैं जहां जहरीली शराब से लगातार गरीब और दलित की मौत हो रही है. प्रदेश में लगातार हत्या, लूट और अपहरण जैसी जघन्य आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है.
उन्होंने कहा कि बिहारी जहां भी रहता है वह अपने काम के बदौलत बिहार का नाम रोशन करता है. आज के मौजूदा वक्त में बिहारी एक गाली के समान हो गया है. अब इसका जवाबदेह और जिम्मेदार कौन है यह तय नहीं हो पाया. महज 2 से 3 दिन का कार्यक्रम करवाकर आपको यह नहीं बता सकते कि बिहार कितना गौरवान्वित हुआ है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो शपथ लिये हैं, उसके लिए उन्हें काम करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस MLA का CM नीतीश पर हमला, कहा- 'जहरीली शराब से मौत के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार'
पिछले 16 सालों से नीतीश कुमार बिहार सरकार के गद्दी पर बैठे हैं. उनको बिहार से बेरोजगारी हटाना चाहिए, पलायन रोकना चाहिए, शिक्षा का स्तर को सुधारना चाहिए, अपराध नियंत्रित करना चाहिए. इसके अलावा बहुत सारे ऐसे कार्य हैं, जिसके लिए राज्य सरकार को तत्पर रहना चाहिए. विपक्षी पार्टियां भी राज्य सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहती है परंतु राज्य सरकार विपक्षी पार्टियों को इस काबिल नहीं समझती.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP