पटनाः चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी लोजपा (रामविलास) का बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर हमलावर स्टैंड है. पटना से सटे मसौढ़ी में आयोजित मीडिया संवाद के कार्यक्रम में पहुंचे पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने शराबबंदी और सूबे में अपराध को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यहां शराब के लिए दरवाजे तो बंद हैं लेकिन खिड़की खुली हुई है.
इसे भी पढ़ें- कृषि कानून पर फंसी जेडीयू: पहले समर्थन अब गोलमोल जवाब, विपक्ष के निशाने पर नीतीश कुमार
लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम सीमा पर है. अब तो पत्रकार भी माफियाओं से बचे नहीं हैं. मधुबनी के बेनीपट्टी में पत्रकार की अपहरण के बाद हत्या हो गई लेकिन सरकार न तो उनके परिजनों को मुआवजा दिया और न ही कोई संवेदना व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि इन दिनों पूरा बिहार माफियाओं से त्रस्त हैं. बड़े शराब कारोबारियों को स्थानीय प्रशासन का संरक्षण है. सरकार उन सभी माफियाओं को बचाती है और शराबबंदी पर लंबे-चौड़े भाषण देती है. ऐसा कोई जिला नहीं बचा है जहां रोजाना हत्या और लूट की घटनाएं न हो रही हो.
इसे भी पढ़ें- Video: शराबबंदी को ठेंगा, नशे में भोजपुरी गाने पर झूमता रहा युवक, पाउच से गला भी करता गीला
बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी को लेकर समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में चौकीदार से लेकर अधिकारी, सचिव और मंत्रियों तक की जिम्मेदारी तय की गई थी. इस बैठक के बाद से शराब कारोबारियों के खिलाफ प्रशासन का डंडा चलने लगा है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP