पटना: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के दौरान हम लोगों ने हमेशा प्रयास किया है कि महिला सशक्तिकरण ही नहीं आने वाले समय में महिलाओं को सम्मान मिले. महिलाओं को उचित अधिकार मिल सके.
ये भी पढ़ें- पटना: महिला दिवस पर विधानसभा में उठा मुद्दा, पुरूष दिवस पर भी होनी चाहिए चर्चा
लोक जनशक्ति पार्टी ने संसद में महिला आरक्षण बिल लंबे समय से लंबित पड़ा हुआ है, उसके लिए भी लोक जनशक्ति पार्टी के तरफ से पहल की गई है. ताकि महिलाओं को उनका अधिकार सम्मान मिल सके.
महिलाओं के प्रति लोगों में सद्भावना
आज के समय में भी महिला अपने बल पर भारी संख्या में संसद में भी मौजूद हैं. जो कि ये दर्शाता है कि लोग महिलाओं के प्रति कितना प्रेम सद्भावना रखते हैं. महिला रिजर्वेशन बिल पास हो जाने के बाद महिलाओं की भागीदारी हर जगह रहेगी. लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से चिराग पासवान ने सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी.