ETV Bharat / state

पटना पहुंचे लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस, एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत - लोजपा कार्यकर्ताओं में जश्न

पशुपति कुमार पारस का भव्य स्वागत हुआ, जब वे पटना एयरपोर्ट पहुंचे. स्वागत से ही उनके समर्थकों का मूड नजर आने लगा है. बता दें कि पारस गुरुवार को लोजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुला चुके हैं. पढ़ें रिपोर्ट.

पटना पहुंचे पशुपति कुमार पारस
पटना पहुंचे पशुपति कुमार पारस
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 5:17 PM IST

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में तख्ता पलट करने और संसदीय दल का नेता बनने के बाद पशुपति कुमार पारस (Pashupati Nath Paras) पहली बार लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस पटना एयरपोर्ट पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उनके साथ लोजपा सांसद चंदन सिंह, लोजपा के वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष सूरज भान सिंह भी मौजूद थे. पटना एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में लोजपा कार्यकर्ता पहुंच पशुपति पारस जिंदाबाद और स्वर्गीय रामविलास पासवान जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

यह भी पढ़ें- पशुपति पारस गलत तरीके से चुने गए, भविष्य में लड़ेंगे कानून लड़ाई : चिराग

होगी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की तैयारी
लोजपा के संसदीय दल के नेता पशुपति पारस बुधवार शाम को पटना पहुंचे. लोजपा में टूट (Split in LJP) के बाद लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर घमासान जारी है. पशुपति पारस ने 17 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. बैठक में तय हो सकता है कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का हकदार कौन होगा. इस अहम बैठक में चिराग पासवान की जगह पशुपति कुमार पारस को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की तैयारी हो सकती है. उसके बाद चुनाव आयोग में जाकर भी एलजेपी नेता पशुपति कुमार पारस मिल सकते हैं.

देखें पटना पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने कैसे पशुपति कुमार पारस का किया स्वागत

चिराग गुट का दावा 78 में 50 सदस्य हैं हमारे साथ
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का दावा दोनों तरफ से किया जा रहा है. पशुपति ने दावा किया है कि पार्टी का बहुमत उनके साथ है. वहीं, चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मंगलवार को वर्चुअल मीटिंग बुलाई थी. इसके बाद उनके गुट के लोगों ने दावा किया कि 78 में से 50 कार्यकारिणी सदस्य हमारे साथ हैं. वर्चुअल मीटिंग के दौरान 42 लोग जुड़े थे. 8 लोगों ने फोन पर चिराग से बात की और अपना समर्थन दिया.

सूरजभान कराएंगे चुनाव
राजनीतिक विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार ने कहा, "कार्यकारिणी की बैठक के दौरान सदस्य तय करेंगे कि अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा. जिसके पक्ष में बहुमत होगी वही राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. चिराग पासवान के गुट के लोग भी दावा कर रहे हैं कि उनके साथ कार्यकारिणी के 78 में से 50 सदस्य हैं. पार्टी के उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह को एक्टिंग प्रेसिडेंट बनाया गया है. उन्हें चुनाव प्रभारी भी बनाया गया है."

यह भी पढ़ें- चिराग पासवान ने कहा- 'चाचा बोलते तो उन्हें संसदीय दल का नेता बना देता'

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में तख्ता पलट करने और संसदीय दल का नेता बनने के बाद पशुपति कुमार पारस (Pashupati Nath Paras) पहली बार लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस पटना एयरपोर्ट पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उनके साथ लोजपा सांसद चंदन सिंह, लोजपा के वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष सूरज भान सिंह भी मौजूद थे. पटना एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में लोजपा कार्यकर्ता पहुंच पशुपति पारस जिंदाबाद और स्वर्गीय रामविलास पासवान जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

यह भी पढ़ें- पशुपति पारस गलत तरीके से चुने गए, भविष्य में लड़ेंगे कानून लड़ाई : चिराग

होगी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की तैयारी
लोजपा के संसदीय दल के नेता पशुपति पारस बुधवार शाम को पटना पहुंचे. लोजपा में टूट (Split in LJP) के बाद लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर घमासान जारी है. पशुपति पारस ने 17 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. बैठक में तय हो सकता है कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का हकदार कौन होगा. इस अहम बैठक में चिराग पासवान की जगह पशुपति कुमार पारस को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की तैयारी हो सकती है. उसके बाद चुनाव आयोग में जाकर भी एलजेपी नेता पशुपति कुमार पारस मिल सकते हैं.

देखें पटना पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने कैसे पशुपति कुमार पारस का किया स्वागत

चिराग गुट का दावा 78 में 50 सदस्य हैं हमारे साथ
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का दावा दोनों तरफ से किया जा रहा है. पशुपति ने दावा किया है कि पार्टी का बहुमत उनके साथ है. वहीं, चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मंगलवार को वर्चुअल मीटिंग बुलाई थी. इसके बाद उनके गुट के लोगों ने दावा किया कि 78 में से 50 कार्यकारिणी सदस्य हमारे साथ हैं. वर्चुअल मीटिंग के दौरान 42 लोग जुड़े थे. 8 लोगों ने फोन पर चिराग से बात की और अपना समर्थन दिया.

सूरजभान कराएंगे चुनाव
राजनीतिक विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार ने कहा, "कार्यकारिणी की बैठक के दौरान सदस्य तय करेंगे कि अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा. जिसके पक्ष में बहुमत होगी वही राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. चिराग पासवान के गुट के लोग भी दावा कर रहे हैं कि उनके साथ कार्यकारिणी के 78 में से 50 सदस्य हैं. पार्टी के उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह को एक्टिंग प्रेसिडेंट बनाया गया है. उन्हें चुनाव प्रभारी भी बनाया गया है."

यह भी पढ़ें- चिराग पासवान ने कहा- 'चाचा बोलते तो उन्हें संसदीय दल का नेता बना देता'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.