नई दिल्ली/पटना: एनडीए में सीट बंटवारे के बाद बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी में सीटों की घोषणा भी हो गई है. लोजपा संसदीय बोर्ड के चेयरमैन और सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि हमने प्रत्याशियों का चयन कर लिया है, जल्द ऐलान करेंगे. वहीं, उन्होंने महागठबंधन को भानुमति का कुनबा करार दिया.
बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान पर चिराग पासवान ने कहा कि ये सभी दल भानुमति का कुनबा हैं, चुनाव से पहले सभी बिखर जाएंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कई दल हैं और सब ज्यादा से ज्यादा सीट पर लड़ना चाहते हैं, उन दलों में कोई मजबूती नहीं है.
जल्द होगा एलजेपी प्रत्याशियों का ऐलान
चिराग पासवान ने साथ ही कहा कि बिहार में लोजपा हाजीपुर, समस्तीपुर, जमुई, वैशाली, खगड़िया और नवादा सीट पर चुनाव लड़ेगी. इन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान भी जल्द करेंगे. उन्होंने कहा कि लोजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में मौजूदा सांसदों के 5 साल के प्रदर्शन की समीक्षा हुई है, कुछ संभावित प्रत्याशियों पर भी चर्चा हुई है. हम अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देते लेकिन गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर के निधन के दुखद समाचार की वजह से ऐसा नहीं किया.
नाराज गिरिराज सिंह से करूंगा बात- चिराग
वहीं, नवादा सीट एलजेपी को मिलने के बाद नाराज गिरिराज सिंह को लेकर चिराग ने कहा कि उनसे हमारे अच्छे संबंध हैं, मैं कभी नहीं चाहूंगा कि हमलोग उनकी नाराजगी का कारण बनें, मैं गिरिराज सिंह से आज बात करूंगा. इसको लेकर मैंने पहले भी फोन कर उनसे बात की थी.