पटना: जदयू कार्यालय में गुरुवार को लोजपा के 208 बागी नेताओं ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद लोजपा में बौखलाहट है. लोजपा सांसद चंदन सिंह और पूर्व विधायक राजू तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इन लोगों के जदयू में जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- LJP से निष्कासित केशव सिंह 208 बागी नेताओं के साथ जेडीयू में शामिल
लोजपा सांसद चंदन सिंह ने कहा कि लोजपा समुद्र की तरह है. यहां विधायक और सांसद बनाने वाली फैक्ट्री है. सांसद या विधायक बन जाने के बाद मंत्री बनने की लालच में ज्यादातर लोग पार्टी को छोड़कर दूसरे दल में चले जाते हैं. दूसरे दलों से आए लोगों को जदयू में तरजीह नहीं मिलती.
नीतीश कुमार से मुलाकात को लेकर चंदन सिंह ने कहा कि वह मुख्यमंत्री हैं. कोई भी व्यक्ति, सांसद या विधायक अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर उनसे मिल सकता है. मुख्यमंत्री से मेरी मुलाकात का जो मतलब निकाला जा रहा है वह बेबुनियाद है. चंदन ने कहा कि आज कहा जा रहा है कि लोजपा के 208 लोग जदयू में शामिल हो गए. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि 208 लोगों में से 5 से ज्यादा लोजपा के सदस्य नहीं थे.
एकजुट है लोजपा
लोजपा नेता और पूर्व विधायक राजू तिवारी ने कहा कि लोजपा एकजुट है. लोजपा के टूट की अफवाह फैलाई जा रही है. बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा ने सर्वसम्मति से अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था. बिहार की जनता ने बिहारी फर्स्ट बिहार फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट को सराहा है. वही लोग टिकट बेचने का आरोप लगा रहे हैं, जिन्हें विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया.