पटना: जक्कनपुर थाना क्षेत्र के रामविलास चौक स्थित एक मकान से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने एक युवक को पिस्टल और 40 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
शराब तस्कर गिरफ्तार
थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के रामविलास चौक के एक मकान में रहने वाला राहुल नाम का युवक अवैध शराब के धंधे में लिप्त है. सूचना को सत्यापित कर जैसे ही थानाध्यक्ष ने इलाके की घेराबंदी की तो राहुल मौके से भागने लगा. जिसे मौके पर मौजूद पुलिस ने उसके घर के पीछे से गिरफ्तार कर लिया. राहुल की निशानदेही पर उसके घर की अलमीरा में रखी 1 ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ 40 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब को भी पुलिस ने बरामद किया है.
हथियार के सहारे होता था शराब माफियाओं को डराने का खेल
वहीं, गिरफ्तार शराब तस्कर राहुल ने बताया है कि इलाके के बड़े-बड़े शराब माफिया कारू गोप के द्वारा उसे 2 दिन पहले यह ऑटोमेटिक पिस्टल रखने के लिए दी गई थी, ताकि वह अपने इलाके के छोटे-मोटे शराब माफियाओं को डराने धमकाने के लिए इस पिस्टल का उपयोग कर सके. फिलहाल, पुलिस राहुल द्वारा बताए गए शराब माफिया कारू की खोजबीन में जगह-जगह छापेमारी कर रही है.