पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक फल लदे ट्रक से शराब की बड़ी खेप बरामद (Liquor recovered fruit loaded truck) हुई है. पटना के पालीगंज में फल लदे ट्रक में छुपाकर शराब लाई जा रही थी. इस ट्रक के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. होली से पूर्व पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के मद्य एवं उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल आगमी होली के पर्व को देखते हुए पालीगंज मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग अवैध शराब को लेकर सतर्क है और कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः Patna News: होली से पहले एक्टिव हुए शराब माफिया, शराब की बड़ी खेप पकड़ायी
फल लदे ट्रक से शराब बरामदः विभाग की सतर्कता का नतीजा यह रहा कि रविवार की देर शाम जब उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक से अंग्रेजी शराब की खेप पटना जानी है. इसके बाद पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम वाहन चेकिंग के दौरान महाबलीपुर चेक पोस्ट के पास से एक फल लदे ट्रक को जब्त किया. हालांकि उत्पाद विभाग की तरफ से बताया गया कि अभी शराब की कार्टन और शराब की गिनती की जा रही है. लगभग 200 कार्टन से ज्यादा अंग्रेजी शराब मिलने की संभावना है.
बरामद शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपयेः उत्पाद विभाग ने बरामद शराब की कीमत करीब 5 से 10लाख रुपए आंकी है. इसकी पटना में ही डिलीवरी होनी थी. फिलहाल उत्पाद विभाग ने जब्त ट्रक को पालीगंज थाना को सौंप दिया है और पालीगंज थाने में ट्रक की जांच और शराब की गिनती जारी है.इस संबध में पालीगंज अनुमंडल के उत्पाद विभाग के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें रविवार देर शाम सूचना मिली कि एनएच-139 के रास्ते अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है.
पटना में होनी थी डिलीवरीः दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि सूचना के आधार पर टीम गठित कर महाबलीपुर के पास बने ब्रह्मपुर चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच शुरू कर दी. इस दौरान संतरा लदे एक ट्रक को रोक कर जांच की तो अंग्रेजी शराब के कार्टन मिले. इसके बाद ट्रक को पकड़ लिया और थाने ले आई. इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़ा गया ट्रक चालक राजस्थान निवासी जिया राम का बेटा माना राम ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह ट्रक में संतरा लादकर बनारस से पटना के लिए चला था और पटना में शराब की इस बड़ी खेप को किसी तक पहुंचाना था. गिरफ्तार चालक से पुलिस की पूछताछ करने में जुटी हुई है।
"रविवार देर शाम सूचना मिली कि एनएच-139 के रास्ते अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है. सूचना के आधार पर टीम गठित कर महाबलीपुर के पास बने ब्रह्मपुर चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच शुरू कर दी. इस दौरान संतरा लदे एक ट्रक को रोक कर जांच की तो अंग्रेजी शराब के कार्टन मिले. पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने बताया कि वह ट्रक में संतरा लादकर बनारस से पटना के लिए चला था और पटना में शराब की इस बड़ी खेप को किसी तक पहुंचाना था" -दीपक कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उत्पाद विभाग थाना, पालीगंज अनुमंडल