ETV Bharat / state

एम्बुलेंस के दुरुपयोग मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखा पत्र - एंबुलेंस पर बिहार में सियासत

सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के अमनौर स्थित कार्यालय में 30 से ज्यादा एंबुलेंसों के खड़े रहने का मामला गहराता जा रहा है. अब वेटेरन फोरम फॉर ट्रांसपेरेंसी इन पब्लिक लाइफ के जनरल सेक्रेटरी ने एक पत्र लिखा है. पत्र में सांसद राजीव प्रताप रूडी, डीएम और सिविल सर्जन, सारण के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

एंबुलेंस मामला
एंबुलेंस मामला
author img

By

Published : May 17, 2021, 12:24 PM IST

पटनाः वेटेरन फोरम फॉर ट्रांसपेरेंसी इन पब्लिक लाइफ के जनरल सेक्रेटरी डॉ. वीएनपी सिंह ने एडिशनल डीजी, विजिलेंस ब्यूरो, बिहार को पत्र लिखा है. उन्होंने एम्बुलेंस के दुरुपयोग मामले में सांसद राजीव प्रताप रूडी, डीएम और सिविल सर्जन, सारण के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि एम्बुलेंस के दुरुपयोग और रखरखाव में गड़बड़ी हुई है.

यह भी पढ़ें- 'सांसद निधि से खरीदी एंबुलेंस' से बालू ढुलवा रहे भाजपा सांसद रूडी : पप्पू यादव

पत्र लिखकर लगाए आरोप
उन्होंने सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा लोकल एरिया फंड के तहत एम्बुलेंस की खरीद करने का आरोप लगाया है और कहा कि एम्बुलेंस खरीद के दौरान केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया.

एंबुलेंस की थी कमी
कोरोना काल में मरीजों को अस्पताल ले जाने में काफी समस्या आ रही थी. एम्बुलेंस की कमी पड़ रही थी. ऐसे में इतने बड़े पैमाने पर एम्बुलेंस बेकार पड़े रहे. उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव पर भी आरोप लगाया. सिंह ने कहा कि उन्होंने इस करोना महामारी में इस संदर्भ में अपने कर्तव्यों का निर्वाह सही ढंग से नहीं किया.

यह भी पढ़ें- BJP सांसद रूडी से बोले पप्पू यादव- सम्मान के साथ चुनौती स्वीकार कीजिए... दे रहा 70 ड्राइवर, एंबुलेंस दीजिए

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पूर्व सांसद पप्पू यादव अपने काफिले के साथ अचानक अमनौर सामुदायिक केंद्र पहुंच गए थे. बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के आवास पर खड़ी दर्जनों एंबुलेंस को देखकर पप्पू यादव भड़क गए थे. यादव ने आरोप लगाया था कि इतने एंबुलेंस सांसद के आवास पर क्यों खड़ी हैं.

"कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय में दर्जनों एम्बुलेंस छिपाकर रखी गई हैं."- पप्पू यादव, जाप नेता

रूडी ने दिया था ये जवाब
इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रूडी ने सफाई देते हुए कहा कि पप्पू यादव घटिया राजनीति करते हैं. वे बिना जानकारी के ही सवाल उठा रहे हैं.

"एंबुलेंस इसलिए इकट्ठी खड़ी हैं, क्योंकि ड्राइवर नहीं हैं. मैं कह रहा हूं कि पप्पू यादव कोविड में ड्राइवर दीजिए और सभी एंबुलेंस सारण में चलवाइए. मैं मुफ्त में ये सभी गाड़ी देने के लिए तैयार हूं.''- राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी सांसद

एम्बुलेंस सांसद के गांव की बढ़ा रहे शोभा
बता दें कि रूडी ने अपने संसदीय कोष से करोड़ों की एम्बुलेंस खरीदकर पंचायतों में संचालन के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को सौंपा था, लेकिन यह एम्बुलेंस पंचायत प्रतिनिधियों ने संचालित नहीं किया. ऐसे में अब ये तमाम एम्बुलेंस सांसद के पैतृक गांव अमनौर की शोभा बढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार : एंबुलेंस में तोड़फोड़ के आरोप में पप्पू यादव पर केस दर्ज

पटनाः वेटेरन फोरम फॉर ट्रांसपेरेंसी इन पब्लिक लाइफ के जनरल सेक्रेटरी डॉ. वीएनपी सिंह ने एडिशनल डीजी, विजिलेंस ब्यूरो, बिहार को पत्र लिखा है. उन्होंने एम्बुलेंस के दुरुपयोग मामले में सांसद राजीव प्रताप रूडी, डीएम और सिविल सर्जन, सारण के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि एम्बुलेंस के दुरुपयोग और रखरखाव में गड़बड़ी हुई है.

यह भी पढ़ें- 'सांसद निधि से खरीदी एंबुलेंस' से बालू ढुलवा रहे भाजपा सांसद रूडी : पप्पू यादव

पत्र लिखकर लगाए आरोप
उन्होंने सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा लोकल एरिया फंड के तहत एम्बुलेंस की खरीद करने का आरोप लगाया है और कहा कि एम्बुलेंस खरीद के दौरान केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया.

एंबुलेंस की थी कमी
कोरोना काल में मरीजों को अस्पताल ले जाने में काफी समस्या आ रही थी. एम्बुलेंस की कमी पड़ रही थी. ऐसे में इतने बड़े पैमाने पर एम्बुलेंस बेकार पड़े रहे. उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव पर भी आरोप लगाया. सिंह ने कहा कि उन्होंने इस करोना महामारी में इस संदर्भ में अपने कर्तव्यों का निर्वाह सही ढंग से नहीं किया.

यह भी पढ़ें- BJP सांसद रूडी से बोले पप्पू यादव- सम्मान के साथ चुनौती स्वीकार कीजिए... दे रहा 70 ड्राइवर, एंबुलेंस दीजिए

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पूर्व सांसद पप्पू यादव अपने काफिले के साथ अचानक अमनौर सामुदायिक केंद्र पहुंच गए थे. बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के आवास पर खड़ी दर्जनों एंबुलेंस को देखकर पप्पू यादव भड़क गए थे. यादव ने आरोप लगाया था कि इतने एंबुलेंस सांसद के आवास पर क्यों खड़ी हैं.

"कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय में दर्जनों एम्बुलेंस छिपाकर रखी गई हैं."- पप्पू यादव, जाप नेता

रूडी ने दिया था ये जवाब
इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रूडी ने सफाई देते हुए कहा कि पप्पू यादव घटिया राजनीति करते हैं. वे बिना जानकारी के ही सवाल उठा रहे हैं.

"एंबुलेंस इसलिए इकट्ठी खड़ी हैं, क्योंकि ड्राइवर नहीं हैं. मैं कह रहा हूं कि पप्पू यादव कोविड में ड्राइवर दीजिए और सभी एंबुलेंस सारण में चलवाइए. मैं मुफ्त में ये सभी गाड़ी देने के लिए तैयार हूं.''- राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी सांसद

एम्बुलेंस सांसद के गांव की बढ़ा रहे शोभा
बता दें कि रूडी ने अपने संसदीय कोष से करोड़ों की एम्बुलेंस खरीदकर पंचायतों में संचालन के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को सौंपा था, लेकिन यह एम्बुलेंस पंचायत प्रतिनिधियों ने संचालित नहीं किया. ऐसे में अब ये तमाम एम्बुलेंस सांसद के पैतृक गांव अमनौर की शोभा बढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार : एंबुलेंस में तोड़फोड़ के आरोप में पप्पू यादव पर केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.