पटना : राज्य सरकार के आदेश के बाद बिहार के सभी जिलों में 4 जनवरी दिन, सोमवार को स्कूल अनलॉक हुए. कोरोना काल में लंबे समय बंद स्कूलों का ताला खुलते ही छात्र पढ़ाई के लिए पहुंचे. वहीं, छात्रों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया गया.
गौरतलब हो कि बिहार सरकार ने 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया था. सरकार के निर्देशानुसार, कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए, सुचारू रूप से क्लास चलाईं जाएं. इसके बाद सोमवार को जब स्कूल खुले, तो उससे पहले स्कूल प्रशासन ने सैनिटाइजेशन काम पूरा करवाया. वहीं, छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही स्कूल में एंट्री दी गई. इस दौरान छात्रों के हाथों पर हैंड सैनिटाइजर लगवाया गया.
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ क्लास
स्कूल पहुंचे छात्रों को कतारबद्ध कर पीटी और प्रार्थना करवायी गई. इस दौरान 'दो गज की दूरी' का अनुपालन करवाया गया. क्लास रूम में भी छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया.
वितरित किए गए मास्क
वहीं, स्कूल पहुंचे छात्रों को मास्क वितरित किया गया. वहीं, शिक्षक एवं छात्रों के परिचय के बाद वर्ग कक्ष में पठन पाठन का कार्य प्रारंभ किया गया. इस दौरान उपस्थित हुए छात्र काफी खुश दिखाई दिए.
छात्रों की उपस्थिति रही बेहद कम
पहले दिन खुले स्कूलों में बहुत कम ही छात्र दिखाई दिए. बिहार के सभी स्कूलों में 50 प्रतिशत छात्र भी उपस्थित नहीं हो सके.
- सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 2273 छात्रों में से मात्र 197 छात्र उपस्थित हुए.
- दरभंगा के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पैगम्बरपुर, केवटी में 35% छात्र उपस्थित हुए.
- इसी तरह बिहार के सभी जिलों के उच्च एवं मध्यमिक विद्यालयों में छात्रों की संख्या बेहद कम दिखाई दी.