पटना: गुरुवार को लॉक डाउन के चौथे दिन राजधानी की सड़कों पर काफी कम भीड़ देखी गई. कोरोना का भय और जिला प्रशासन की सख्ती के कारण कुछ लोग ही बाहर निकले, वे भी जरूरी सामानों की खरीदारी करते नजर आए. सब्जी मंडी में इक्का-दुक्का लोग ही सब्जियां लेने पहुंचे.
लॉक डाउन को सख्ती से लागू करवाने के लिए पटना पुलिस दिन-रात सड़कों पर मुस्तैद नजर आ रही है. कई जगहों पर चेक पोस्ट लगाकर लोगों को घर में रहने की हिदायत दी जा रही है. साथ ही लॉक डाउन का बेवजह उल्लंघन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज भी किया जा रहा है.
बिहार में 6 पॉजिटिव मामले
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. दिनों दिन मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. बिहार में कोरोना वायरस के 6 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो गई है. अन्य 5 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. भारत में कोरोना संकट गहराता दिख रहा है.